सोशल मिडिया पर #MeToo कैंपेन का जबरदस्त असर होता दिख रहा है. हौलीवुड से शुरू हुए इस कैंपेन ने बौलीवुड इंडस्ट्री को भी बहुत ज्यादा प्रभावित किया है. अब तक बौलीवुड के करीब 10 सेलिब्रिटीज पर महिला उत्पीडन का आरोप लग चुका हैं.

विकास बहल

 impact of metoo campaign

बौंबे वेलवेट के प्रमोशनल क्रू में शामिल एक महिला सदस्य ने हफिंगटन पोस्ट को दिए अपने इंटरव्यू में विकास बहल पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया. महिला ने इस बात की शिकायत अनुराग कश्यप से की थी पर उस वक्त इसपर कोई कार्यवाही नहीं की गई. अब जब मामला सामने आया है तो विक्रमादित्य मोटवानी और अनुराग कश्यप ने खेद जताया है.

नाना पाटेकर

 impact of metoo campaign

इस कैंपेन के तहत सबसे पहले नाना पाटेकर पर गाज गिरी. अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने एक चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. मामला 2008 का था, जब वो दोनों ‘हार्न ओके प्लीज’ फिल्म की शूटींग कर रहे थे.

आलोक नाथ

 impact of metoo campaign

मशहूर अभिनेता आलोक नाथ का मामला भी हाल ही में सामने आया. पहले तो ‘तारा’ नाम के एक टीवी सीरियल की प्रोड्यूसर वनिता नंदा ने अपने फेसबुक पोस्ट में बिना किसी का नाम लिए लिखा कि, एक 'संस्कारी' शख्स ने भी उनका यौन उत्पीड़न किया है. बाद में एक एजेंसी से अपनी बातचीत में उन्होंने आलोक नाथ का नाम लिया.

विवेक अग्निहोत्री

impact of metoo campaign

नाना पाटेकर के बाद तनुश्री ने निर्देशक विवेक अग्निहोत्री पर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि, फिल्म चौकलेट के दौरान विवेक ने तनुश्री को कोएक्टर इरफान खान के साथ कपड़े उतार कर डांस करने को कहा था. इसके बाद विवेक ने तनुश्री के खिलाफ नोटिस भेज दिया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...