महान गायिका लता मंगेशकर को बंगाली गीतों में योगदान के लिए पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा 'बंगा विभूषण' पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह जानकारी दी. ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय नाबन्ना में मीडिया को बताया, ‘लता मंगेशकर ने कई यादगार बांगला गीतों को गाया है. उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए हमने इस साल उन्हें 'बंगा विभूषण' पुरस्कार देने का फैसला किया है.’

लता मंगेशकर से पहले ही बात कर ली गई है

ममता बनर्जी ने बताया कि इस संबंध में लता मंगेशकर से पहले ही बात कर ली गई है और वह पुरस्कार लेने के लिए राजी भी हो गई हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि दुर्गा पूजा त्योहार के बाद वह संगीत कंपनी सारेगामा के चेयरमैन संजीव गोयनका के साथ गायिका के निवास पर जाकर उन्हें यह पुरस्कार देंगी.

पुरस्कार पाने वालों में ये हस्तियां भी हैं शामिल

साल 2011 में शुरू हुए इस पुरस्कार को पाने वालों में सरोद वादक अमजद अली खान, प्रख्यात गायक मन्ना डे, लेखिका महाश्वेता देवी, फुटबॉलर सैलेन मन्ना, हॉकी ओलंपियन लेस्ली क्लॉडियस, चित्रकार जोगन चौधरी, फिल्मकार गौतम घोष और पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली जैसी हस्तियां शामिल हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...