बीते साल नवम्बर में यानि कि साल 2016 में यू.एस में रिलीज हुई फिल्‍म 'लॉयन', इस साल 24 फरवरी 2017 को भारत में रिलीज की जाने वाली है. हॉलीवुड फिल्‍म 'लॉयन' में रोल निभाने वाले भारतीय मूल के ब्रिटिश एक्टर देव पटेल को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है. ये फिल्म भारत के, मध्यप्रदेश के खंडवा में रहने वाले बच्चे सरू की जिंदगी पर आधारित है.

फिल्म की पूरी कहानी सरू ब्रायर्ली द्वारा लिखी गई, उनकी किताब ‘अ लॉन्ग वे होम’ (A Long Way Home) से ली गई है, जिसमें पांच साल का सरू (Saroo) भारत में एक ट्रेन में खो जाता है और अपने घर और परिवार से हजारों किलोमीटर दूर हो जाता है. वो कोलकाता में अपना जीवन बिल्कुल अकेले, भीख मांगते हुए बिताता है और बाद में एक ऑस्ट्रेलियाई जोड़े द्वारा अपना लिया जाता है.

पच्चीस साल बाद अपनी यादों के सहारे, अपनी अटूट दृढ़ इक्षाशक्ति के साथ और आज की क्रांतिकारी तकनीकों की मदद से अंत में सरू अपने परिवार को खोजने में सफल होता है.

खंडवा में भीख मांगने वाला सरू आज ऑस्ट्रेलिया का एक बड़ा बिजनेसमैन है. ये बात 1987 की है, सरू की उम्र उस समय 5 साल थी. आज सरू 30 साल का हो चुका है और उसका नाम भी बदलकर सारू ब्रायली हो गया है, ऑस्ट्रेलिया में रहने के बाद भी सरू के मन में अपने असली माता पिता और भाई बहन से मिलने की इच्छा हमेशा से ही बनी हुई थी.

अपने माता-पिता को ढूंढने के लिए सारू ने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया, गूगल मैप सहित कई सोशल मीडिया ग्रुप्स की मदद ली और आखिरकार उसने अपने परिवार को ढूंढ ही निकाला. 12 फरवरी 2012 को सरू अपने माता पिता से मिलने खंडवा पहुंचा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...