मार्च का महीना, परीक्षाओं और होली के कारण सिनेमाघरों की कमाई की दृष्टी से ठंडा माना जाता है. हालांकि सिनेमाघर वाले इस बार 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का बहुत शुक्रिया अदा कर रहे हैं क्योंकि फिल्म ने इस मार्च के महीने में उन्हें अच्‍छी कमाई करने का अवसर दिया है.

सिनेमाघरों के इस महीने को व्यवसाय के हिसाब को देखें तो मार्च के शुरुआत में आई 'कमांडो 2' ने सिंगल स्क्रीन को थोड़ी राहत तो दी थी, पर यह फिल्म पहले वीकेंड के बाद ही बैठ गई थी. फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ ने सप्ताह भर से सिनेमाघरों को आबाद रखा है और अब दूसरे सप्ताह में भी यह फिल्म थोड़ी भीड़ को सिनेमाघरों की ओर खींच रही है.  

यूं तो कहा जाता है कि मार्च के महीने में छोटे बजट की फिल्मों और नये-नये कलाकारों को हर तरफ से लाभ मिलता है. इन फिल्मों को रिलीज होने का अच्छा-खासा अवसर मिल जाता है और इन्हें थिएटर भी आसानी से मिल जाते हैं.

लेकिन इस बार मामला ऐसा तो नजर नहीं आता. जी हां, हम आपको बता रहे हैं कि आज यानि कि 17 मार्च 2017 को एक-दो नहीं, छ: से ज्यादा फिल्में सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही हैं. सभी फिल्मों के प्रचार-प्रसार से अब तक ऐसा तो कुछ भी प्रतीत नहीं हुआ कि ये फिल्में अपेक्षाकृत छोटी फिल्में हैं.

अब प्रदर्शित हो रही इन फिल्मों में कौन-किसका गला काटता है यह तो रिलीज होने और प्रदर्शन के बाद दर्शकों की प्रतिक्रियाएं ही बताएंगी और यह पता चलेगा कि एक साथ आने पर इन फिल्मों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...