साल 2016 के दौरान कई नए कलाकारों ने बॉलीवडु फिल्मों से अभिनय की पारी शुरू की. इनमें से कुछ कलाकारों की फिल्में सफल रहीं, जिससे आने वाले समय में बॉलीवुड में उनका रास्ता कुछ आसान बना, वहीं दूसरी ओर फिल्में पिटने के कारण कुछ नए कलाकारों के लिए बॉलीवुड का सफर कठिन हो गया.

जानिए 2016 में बॉलीवुड में आए नए सितारों के बारे में..

हर्षवर्धन कपूर

अनिल कपूर के बेटे और सोनम कपूर के भाई हर्षवर्धन कपूर ने निर्देशक ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘मिर्जिया’ से बॉलीवुड में अभिनय शुरू किया. हालांकि बॉक्स ऑफिस में कमाल नहीं कर पाने के कारण उनकी नैया थोड़ी डगमग दिख रही है.

सैयामी खेर

मॉडलिंग के क्षेत्र से अभिनेत्री बनने वाली सैयामी खेर ने भी ओमप्रकाश की ‘मिर्जिया’ से ही अपना अभिनय करियर शुरू किया. इस फिल्म में उन्होंने हर्षवर्धन कपूर के साथ काम किया था. सैयामी तन्वी और शबाना आजमी की भतीजी और पुराने जमाने की अभिनेत्री उषा किरण की पोती हैं. वह किंगफिशर कैलेंडर गर्ल रह चुकी हैं. इससे पहले उन्होंने तमिल में मणिरत्नम के साथ एक फिल्म की थी.

श्रिया पिलगांवकर

अभिनेता सचिन और सुप्रिया पिलगांवकर की पुत्री श्रिया पिलगांवकर ने भी इस साल शाहरुख खान की फिल्म ‘फैन’ से बॉलीवुड में कदम रखा. हालांकि इसमें श्रिया का किरदार बहुत छोटा था, लेकिन वह अपने अभिनय से नए कलाकारों में अपनी जगह बनाने में सफल रहीं.

उन्होंने 2013 में एक मराठी फिल्म से अभिनय जगत में कदम रखा था. इसके अलावा उन्होंने ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त करने वाले निर्देशक के साथ फ्रेंच में एक छोटी फिल्म भी की है.

रितिका सिंह

रितिका सिंह ने आर माधवन के साथ फिल्म ‘साला खड़ूस’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा. सुधा कोंगारा प्रसाद के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...