प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में भी अपनी जगह बनाई और अब अपनी फिल्मों के अलावा वो अपने प्रोडक्शन हाउस 'पर्पल पेबल पिक्चर्स' पर भी पूरा ध्यान दे रहीं हैं. रीजनल सिनेमा को बढ़ावा देने वाला प्रियंका का यह प्रोडक्शन हाउस मराठी, भोजपुरी और पंजाबी फिल्मों को सपोर्ट कर रहा है.

लेकिन, इतना होने के बाद भी आज भी जब फिल्में हाथ से निकलतीं हैं तो प्रियंका को बुरा लगता है. एक सक्सेसफुल अभिनेत्री बनने के बाद भी फिल्मों को पाने की प्रियंका की चाह कम नहीं हुई है उनका कहना है कि जब फिल्मों के लिए उन्हें मना करना पड़ता है तो उनकी जान जलती है.

सूत्रों की मानें तो प्रियंका चोपड़ा निर्देशक संजय लीला भंसाली द्वारा महान कवि साहिर लुधियानवी पर बनाई जा रही एक फिल्म में काम कर रही हैं, लेकिन अभिनेत्री का कहना है कि उन्होंने अभी इस तरह की कोई फिल्म साइन नहीं की है. हालांकि 34 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि अगर भंसाली उनसे फिल्म का हिस्सा बनने के लिए कहेंगे तब वह उन्हें ना नहीं कह सकतीं.

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जब प्रियंका से बॉलीवुड फिल्में साइन करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "लिस्ट इतनी बड़ी है और मेरी जान जलती है जब मुझे अच्छी फिल्मों के लिए मना करना पड़ता है. मुझे साल में चार से छह फिल्में साइन करने की आदत हैं मगर मुझसे कहा गया है कि इस साल, मेरे पास मेरे शेड्यूल में फिल्मों के लिए सिर्फ चार महीने हैं तो मैं इस साल सिर्फ दो फिल्में साइन कर पाऊंगी! लेकिन जनवरी तक सब तय हो जाएगा."

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...