बौलीवुड बदलाव के दौर से गुजर रहा है, दर्शकों की रुचि बदली है, तो बौलीवुड फिल्में भी कंटैंट प्रधान हो रही हैं अब नईनई प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने के अवसर मिल रहे हैं. इसी बदले दौर के परिणामस्वरूप साएशा सहगल भी बौलीवुड से जुड़ी हैं. साएशा सहगल की फिल्म ‘उड़न छू’ नए साल में प्रदर्शित हुई है. वे आत्मविश्वास से लबालब हैं. उन का दावा है कि उन्हें अपनी प्रतिभा पर भरोसा है और आने वाला कल उन का होगा. पेश हैं उन से हुई बातचीत के प्रमुख अंश :

आप ने किस प्रेरणा के वशीभूत हो कर अभिनय को कैरियर बनाने की बात सोची?

मेरी परवरिश बहुत ही ज्यादा दकियानूसी पंजाबी परिवार में हुई है. परिवारों में फिल्मों से जुड़ना अच्छा नहीं माना जाता है. मेरे दादाजी सैनिक स्कूल में प्रिंसिपल थे. मेरे पिता सरकारी सेवा में थे. मेरा जन्म नासिक के पास देवलाली में हुआ. फिर मैं ने स्नातक तक शिक्षा प्राप्त की और किन्हीं वजहों से मेरा मुंबई आना हुआ. मुंबई पहुंच कर मैं थिएटर से जुड़ गई.

मैं बचपन से ही माधुरी दीक्षित की फैन रही हूं. टीवी पर उन की फिल्में देख कर मैं डांस किया करती थी. डांस करने का मेरा बहुत पुराना शौक रहा है. यों तो मैं ने अपने पारिवारिक माहौल को देखते हुए कभी भी अभिनय को कैरियर बनाने की बात नहीं सोची थी, लेकिन यदि प्रेरणा की बात की जाए, तो मुझे प्रेरणा माधुरी दीक्षित से ही मिली. मैं बचपन में उन की फिल्में देख कर डांस किया करती थी. उन के जैसा दिखने की कोशिश करती थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...