टेलीविजन में ऐसे कई किरदार हैं, जो लीड एक्टर ना होते हुए भी सिर्फ अपने तकियाकलाम संवादों की वजह से मशहूर हो गये. इन तकियाकलामों का ऐसा असर हुआ कि अब ये तकीयाकलाम आम बोल-चाल का हिस्सा बन गये. किसी ना किसी स्थिति में ये तकियाकलाम फिट हो जाते हैं. पेश हैं ऐसे ही तकियाकलाम-

1. जब पकड़ी जाए आपकी चोरी: झूठ तो मैं बोलती नहीं

आपने खुद गौर किया होगा कि जब आपकी कोई चोरी पकड़ी जाती है तो आप सबसे अधिक बार यह बात दोहराते हैं कि आपने चोरी नहीं की, आप झूठ कभी नहीं बोलते. ऐसे में आपको 'विदाई' शो में आशिता धवन वाला वह डायलॉग जरूर याद आता होगा कि झूठ तो मैं बोलती नहीं.

2. एग्जाम में मिलें फुल मार्क्स: क्या बात, क्या बात... ठोको ताली

आपको जब भी एग्जाम में अच्छे नंबर मिलते हैं, या किसी अपने की कामयाबी के बारे में सुनते हैं तो आप उन्हें यही बोल बैठते हैं कि क्या बात, क्या बात. ठीक वैसे ही जैसे मिथुन चक्रवर्ती अच्छी परफॉर्मेंस को देखकर 'डांस इंडिया डांस' में कहा करते थे. और अब तो, सिद्धू जी का पॉप्यूलर तकियाकलाम ठोको ताली भी साथ देने आ गया है.

3. हो जाए कोई गड़बड़ी: अरा रा रा रा...

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' शो को ऑफ एयर हुए काफी समय बीत चुका है, लेकिन आज भी अगर आपकी दिनचर्या में कोई गड़बड़ी हो जाए तो आप केतकी दवे के किरदार दक्षा चाची का अरा रा रा रा...बोलना नहीं भूलते होंगे.

4. जब पूरी तरह समझ में आये बात: सही पकड़े हैं

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...