साल 2016 हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिये अलग-अलग विषयों पर बनी फिल्मों के नाम रहा. इस साल सुल्तान, पिंक, ऐ दिल है मुश्किल, एमएस धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी और दंगल के साथ कई मजेदार फिल्में रिलीज हुई. ऐसे में यह कहना कि साल 2016 बायोपिक, रोमांटिक, स्पोर्ट्स, ड्रामा, थ्रिलर सहित तमाम फिल्मों के नाम रहा.

आइए इन्हीं फिल्मों के कुछ खास डायलॉग पर नजर डालते हैं.

नो मीन्स नो (No Means No), पिंक

महानायक अमिताभ बच्चन ने जब कोर्ट के भीतर खड़े होकर ‘नो मीन्स नो’ कहा तो दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट थमने का नाम ही नहीं ले रही थी.

म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के, दंगल

साल के आखिर में आई फिल्म 'दंगल' में जब आमिर अपनी पत्नी से कहते हैं, 'म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के' और हर तरफ सीटियां और तालियां बजने लगती हैं.

इक तरफा प्यार की ताकत.., ऐ दिल है मुश्किल

रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा को लेकर करण जौहर ने फिल्म ऐ दिल है मुश्किल बनाई. इसमें बेहतरीन डायलॉग्स भी मौजूद थे. जैसे 'इकतरफा प्यार की ताकत ही कुछ और होती है, औरों के रिश्तों की तरह ये दो लोगों में नहीं बंटती'.

कोई तुम्हें तब तक नहीं हरा सकता.., सुल्तान

'सुल्तान' फिल्म का डायलॉग काफी फेमस हुआ जिसमें कहा गया, 'कोई तुम्हें तब तक नहीं हरा सकता जब तक कि तुम खुद से ना हार जाओ'.

इसकी कुंडली में लिखा था, कुल का दीपक बनेगी ये, नीरजा

फिल्म में नीरजा की मां के किरदार में शबाना आजमी, नीरजा को कहती हैं कि 'इसकी कुंडली में लिखा था, कुल का दीपक बनेगी ये' तो अचानक से दर्शकों में कई लोगों की आंखें नम हो जाती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...