2002 में सीरियल ‘‘क्यों होता है प्यार’’ से अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले अमित साध ने अब तक चंद सीरियलों के अलावा ‘काई पो चे’, ‘गुड्ड रंगीला’, ‘सुल्तान’ सहित कुछ फिल्मों में अभिनय कर अपनी अलग छाप छोड़ी है. अब वह तीन फरवरी को प्रदर्शित होने वाली अपनी नई फिल्म ‘‘रनिंग शादी डाट काम’’ को लेकर काफी उत्साहित हैं, जिसमें उनकी जोड़ी फिल्म ‘‘पिंक’’ फेम अदाकारा तापसी पन्नू के संग है. मगर बौलीवुड के सभी कलाकारों के मुकाबले वह कुछ अलग तरह के इंसान व कलाकार हैं. उन्हे एंडवेचर बहुत पसंद है. वह सायकल बाइक पर काफी यात्राएं करते रहते हैं. 2019 में माउंट एवरेस्ट फतह करने की योजना बना रहे अमित साध ने अपनी अब तक की यात्राओं, अपने एडवेंचर, अपनी भविष्य की योजनाओं आदि को लेकर‘‘सरिता’’ पत्रिका से खास बात की.

बौलीवुड में अक्सर आपके गायब हो जाने की चर्चाएं होती रहती हैं?

मैं गायब नही होता. मैं एंडवेचरस इंसान हूं. हर फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद मैं बाइक पर घूमने निकल जाता हूं. मुझे हिमालय बहुत पसंद है. मैंने लद्दाख 6 बार बाइक पर घूमा हूं. मैंने कारगिल, ग्रास, मेन लद्दाख की 6 बार बाइक पर यात्रा की है. अभी मैं मनाली की यात्रा साइकल पर करने वाला हूं, जब बर्फ पिघल जाएगी. मतलब जून जुलाई में. पिनारी कलेशर चढ़ा हूं. 2019 में माउंट एवरेस्ट चढ़ने की योजना पर काम कर रहा हूं. मुझे एडवेंचर बहुत पसंद है. इसलिए भी मैं खुश रहता हूं. फिल्मों की शूटिंग करके मैं एडवेंचर्स काम करने निकल जाता हूं. लोगों को लगता है कि मैं नाराज हूं. मैं गुस्सैल हूं. मेरे पास काम नहीं है. मैं कही गायब हो गया हूं. वगैरह वगैरह. तो मैंने कहा कि एक ही चीज को देखने का नजरिया हर किसी का अलग होता है.

बाइक पर यात्रा करने के दौरान के आपके अनुभव क्या रहे? आप इस यात्रा के दौरान लोगों से मिलते होंगे. तो क्या बात हुई?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...