पार्टी में जाने से पहले हम अपनी ड्रैस और मेकअप से संबंधित छोटी से छोटी चीज का भी ध्यान रखती हैं, लेकिन ऐक्सैसरीज को नजरअंदाज कर देती हैं. हर जगह एक ही फुटवियर और हैंडबैग कैरी करती हैं. सोचती हैं इन्हें क्या चेंज करना, भला इन्हें कौन देखने लगा है. पार्टी में हर किसी की नजर तो ड्रैस और मेकअप पर ही होगी. पर क्या आप को पता है कि हमारी पर्सनैलिटी में फुटवियर और हैंडबैग बहुत महत्त्वपूर्ण हैं? इन से हमारी पर्सनैलिटी आकर्षक लगती है. अकसर हम इन के चुनाव में छोटीछोटी गलतियां कर बैठती हैं जैसे किट्टी पार्टी में फौर्मल हैंडबैग ले कर चल देती हैं. वहां कोई न कोई कमैंट कर ही देता है कि तुम्हें देख कर तो ऐसा लग रहा है जैसे तुम औफिस की पार्टी में आई हो. ठीक इसी तरह अगर किसी पूल पार्टी में हाई हील की लैदर फुटवियर पहन कर चली जाएं तो वहां हर कोई यही कहता मिलेगा कि तुम ने पूल पार्टी में हील क्यों पहन रखी हैं? तब हमें लगता है कि काश हम थोड़ा अपने फुटवियर पर भी ध्यान देते. ऐसा आप के साथ न हो, इसलिए ड्रैस व मेकअप के साथसाथ हैंडबैग और फुटवियर के चुनाव पर भी पूरापूरा ध्यान दें.

कैसा हो आप का हैंडबैग

महिलाएं औफिस बैग को ही पार्टी और शौपिंग में ले कर चल देती हैं. यह भी देखा गया है कि महिलाएं हैंडबैग में इतना सामान भर लेती हैं कि बैग फटने को हो जाता है. यह एक फैशन ऐक्सैसरीज है, इसे स्टाइल स्टैटमैंट की तरह इस्तेमाल करें. इस का चुनाव करते समय इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि आप किस अवसर पर जा रही हैं और आप ने कैसी ड्रैस पहनी है. आज मार्केट में कई तरह के हैंडबैग व पर्स उपलब्ध हैं, जिन्हें अलगअलग अवसरों पर कैरी कर के डिफरैंट व स्टाइलिश लुक पाया जा सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...