डेट पर जाना एक रोमांचक सा एहसास देता है. आप के मन में कई तरह के खयाल आते हैं, पहली डेट है कैसी ड्रैस पहनूं, कैसा हो मेकअप, मैचिंग के लिए कौनकौन सी हों ऐक्सैसरीज, कैसे उन्हें इंप्रैस करूं कि वे देखते ही फिदा हो जाएं.

कैजुअल डेट

डै्रस: कैजुअल डेट दिन में होने वाली हो तो कुछ फ्रैश, यंग, फ्लर्टी फैशन वाले कपड़ों को चुनें. जिस भी रंग के आउटफिट आप पर सूट करते हैं वे ही पहनें. शौर्ट्स ड्रैस या स्कर्ट के साथ ट्रैंडी टौप या जींस और लेटैस्ट फैशन वाले कुरते या फिर शर्ट का चयन करें.

हैंड बैग: ट्रैंडी हैंड बैग, जो आप की ड्रैस के साथ मैच करे. यह बड़ा या छोटा भी हो सकता है.

ऐक्सैसरीज: बैल्ट जरूर पहनें, चाहे वह चौड़ी हो या फिर पतली. स्कार्फ आप के स्टाइल को निखारेगा, लंबे इयररिंग फैशन में हैं. इस के साथ ही मैचिंग ब्रेसलैट भी आप के लुक को कूल बनाएगा.

शूज: दिन की डेट में हाई हील न पहनें. फ्लैट या फिर लो हील वाले शूज अच्छे रहेंगे. हां, कोई लाइट सा परफ्यूम लगाना न भूलें.

फौर्मल डेट

ड्रैस: इस मौके के लिए सब से खास ईवनिंग गाउन निकालें. जिस तरह के रेस्तरां में आप डिनर के लिए जा रही हैं, उस के हिसाब से ड्रैसअप हों. कुछ सैक्सी, बोल्ड और स्मार्ट ईवनिंग ड्रैस पहनें. बस, ध्यान रहे कि वह ज्यादा भड़ाकाऊ न हो और आप उस में सहज महसूस कर सकें.

हैंड बैग: स्लीक और ट्रैंडी हैंड बैग रखें. इस समय बड़ा बैग ले कर न चलें.

ऐक्सैसरीज: हलकी ज्वैलरी पहनें. मैटैलिक या डायमंड. पर्ल भी ऐसे मौकों पर खूब फबते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...