युवा हो या वयस्क हर कोई सुंदर दिखना चाहता है और सौंदर्य बढ़ाने में फैशन का बड़ा योगदान होता है. फैशन में भी सब से अहम होते हैं परिधान. वस्त्रों का आकर्षक होना बेहद आवश्यक है. पारंपरिक परिधान की बात करें तो साड़ी का नाम सब से ऊपर आता है. यह हमेशा नए ट्रैंड में शामिल रहती है और इसे आकर्षक बनाता है इस का ब्लाउज.

आजकल डिजाइनर ब्लाउज का क्रेज है. कोलकाता के फैशन डिजाइनर देवारुन मुखर्जी पिछले 16 सालों से इस क्षेत्र में हैं और हर साल ब्लाउजों के नएनए कलैक्शन बाजार में उतारते हैं.

बचपन से ही फैशन के क्षेत्र में आने की इच्छा रखने वाले देवारुन ने लंदन कालेज औफ फैशन से अपनी फैशन डिजाइनिंग की शिक्षा पूरी की. इस के बाद मुंबई के एक ऐक्सपोर्ट हाउस में 4 साल काम करने के दौरान विश्व के कई प्रसिद्ध डिजाइनर हाउसों जैसे यूरोपियन, कोरियन, अमेरिकन आदि के साथ काम किया. उस दौरान उन्हें लगा कि सभी परिधान बदलते रहते हैं पर साड़ी का क्रेज कभी खत्म नहीं होता. ब्लाउजों में थोड़ा चेंज कर उसे हमेशा पहना जाता है. तभी विदेशों में रहने वाले भारतीय ब्लाउजों की अधिक खरीदारी करते हैं.

2007 में उन्हें लैक्मे फैशन वीक में पहली बार चुना गया. उसी दौरान उन्होंने अपना ब्रैंड ‘देवारुन’ नाम से स्थापित किया, जिस का प्रमुख उद्देश्य भारतीय परंपरा को नए से नया लुक देने का रहा.

अवसर व मौसम का भी खयाल

देवारुन कहते हैं कि आजकल महिलाएं साड़ी कम पहनती हैं पर खास अवसर या त्योहारों पर वे हमेशा साड़ी पहनती हैं. इस का बाजार कभी खत्म नहीं होता. हालांकि आजकल कंट्रास्ट पहनने का चलन है, लेकिन ब्लाउज के चयन से पहले कुछ बातों पर गौर जरूर फरमाएं:

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...