अगर सजतेसंवरते समय कुछ टिप्स ध्यान में रखें तो महफिल में बस आप ही आप नजर आएंगी:

यदि आप का कद छोटा है, तो चोकर न पहनें. इस से कद और छोटा लगेगा.

सोने की चूडि़यां या ब्रैसलेट 1 इंच से ज्यादा मोटा न हो.

लटकता नेकलेस न पहनें. नेकलेस गले से चिपका हुआ ही अच्छा लगता है.

सादी सोने की बालियां जहां अच्छी लगती हैं, वहीं गोल्डन बटन जैसी बालियां भी कानों की सुंदरता बढ़ाती हैं. लंबी बालियां सभी पर सूट करती हैं.

छमछम करते आभूषण न पहनें.

नथुनी और करधनी न पहनें.

यदि आप की साड़ी या सूट पर गोल्डन वर्क है तो गोल्डन ज्वैलरी पहनें और यदि सिल्वर वर्क हो तो सिल्वर ज्वैलरी अच्छी लगेगी.

यदि परिधानों पर काठचोबी, रंगबिरंगे रेशम या रंगबिरंगे सलमासितारों का काम हो तो नगों या मीनाकारी वाली ज्वैलरी अच्छी लगेगी.

सफेद या काले परिधानों के साथ मोती की ज्वैलरी सूट करेगी.

बीडवर्क के साथ मेटल की ज्वैलरी या बीड्स वाली ज्वैलरी सूट करेगी.

मल्टीकलर बालियां चेहरे पर ग्लो बढ़ाती हैं.

ड्रैस से मेल खाती, चमचमाती बालियां चेहरे की रौनक बढ़ाती हैं. लाल, नीले, पीले, गाढ़े रंग सब पर खिलते हैं.

गोलाकार बालियां सभी प्रकार के हेयरस्टाइल पर सूट करेंगी.

क्रिस्टल के टौप्स और बालियां सब पर अच्छी लगेंगी.

चेहरे के अनुसार सुझाव

ओवल शेप: ओवल शेप वाली महिलाएं कुछ भी पहन सकती हैं. हर डिजाइन इस शेप पर सूट करेगी.

राउंड शेप: गोल चेहरे पर गले की सुंदरता बढ़ाने के लिए चोकर पहन सकती हैं, इस से आप की गरदन सुराही की तरह लंबी लगेगी.

हार्ट शेप: यदि आप का चेहरा हार्ट शेप है, तो आप 2 या 3 लटों वाला चोकर या नेकलेस पहन सकती हैं. आंखों की सुंदरता चौड़ा लाइनर लगा कर बढ़ा सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...