आज बात करेंगे देश कि राजधानी दिल्ली के बारे में. दिल्ली वाले न सिर्फ शौपिंग बल्कि घूमने लिए भी बाजार को ही चुनते हैं. सही भी है शौपिंग की शौपिंग और तरह तरह की चाट पकौड़ियों का मजा भी मिल जाता है.

दिल्‍ली के सभी बाजारों की अपनी अपनी खूबियां हैं. फिलहाल यहां पर हम आपको दिल्‍ली के उन बाजारों के बारे में बता रहे हैं जो सबसे अच्छी और मशहूर हैं. अगर आप अच्छी मोलभाव जानती हैं तो फिर एक बार तो आपको इन बाजारों का चक्‍कर लगाना ही पड़ेगा

आज हम आपको कुछ ऐसे बाजारों के बारे में बताएंगे जहां कम दामों में अच्छी खासी शौपिंग की जा सकती है.

जनपथ

दिल्ली के बीचोंबीच स्थित इस मार्केट का अपना अलग ही मजा है. इस मार्केट से आप न सिर्फ कौटन के वेस्टर्न और एथनिक कपड़े खरीद सकती हैं, बल्कि थोड़े बहुत डिफेक्टिव ब्रांडेड कपड़ों का भी ये बड़ा ठिकाना है. यहां आपको ढेरों वैरायटी के कपड़े मिल जाएंगे. यहां मोल भाव भी जमकर होता है.

सरोजनी नगर

वैसे अगर आप मोलभाव में विश्वास रखती हैं तो सरोजनी नगर मार्केट से बेहतर जगह और कोई नहीं हो सकती. इस किफायती बाजार में आपको ढेरों औप्‍शन मिलेंगे. ये मार्केट इतनी बड़ी है कि आप पहली बार जाकर इसे पूरा नहीं देख पाएंगी. वेस्टर्न के साथ इंडियन कपड़ों की भरमार इस मार्केट को सबसे अलग बनाती है. हालांकि इंडियन पहनने वालों के लिए ये मार्केट अच्छा औप्शन नहीं है.

मौनेस्ट्री

डीयू स्टूडेंट्स की फेवरिट शौपिंग डेस्टिनेशंस में से एक है मौनेस्ट्री. यहां आपको जींस , टीशर्ट , शूज और लेदर प्रौडक्ट्स की खूब वैराइटी मिलेगी. मौनेस्ट्री सस्ती शौपिंग के शौकीनो के लिए मशहूर है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...