लोगों के बढ़ते शौक ने पैसे की चाहत को इतना बढ़ा दिया है कि हर कोई बस पैसा कमाना चाहता है. चाहे वो नौकरी से हो बिजनेस से या फिर इंटरनेट से हो. जी हां आपने सही सुना इंटरनेट से. अगर आपके पास थोड़ा सा भी फ्री टाइम है और इंटरनेट का थोड़ा बहुत ज्ञान है, तो औनलाइन कमाई आपकी आमदनी बढ़ाने का एक शानदार जरिया बन सकता है.

इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं, बल्कि घर बैठ कर आसानी से पैसा कमा सकती हैं, तो आइए जानें उन तरीकों के बारे में जिससे आप घर बैठ कर आसानी से पैसा कमा सकती हैं.

सेल्फ पब्लिश बुक

अगर आपको लेखन से प्यार है, तो कई साइट पैसे देकर औनलाइन बुक लिखवाने से लेकर उसकी रौयल्टी से कमाई करने का मौका देती हैं. इन्हीं साइटों में से एक है, अमेजन किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग के नाम से यह फीचर चलाती है. इसमें कोई भी औनलाइन बुक लिखकर उसे किंडल बुकस्टोर पर डाल सकता है. इसकी बिक्री पर लेखक को 70 फीसदी तक रौयल्टी मिलती है. साइट और सेल्फ पब्लिश बुक की अधिक जानकारी के लिए https://kdp.amazon.com/ पर क्लिक करें. इस पर आप अपना अकाउंट भी बनाकर रेगुलर मेम्बर बन सकती हैं.

फोटो बेचकर करें कमाई

फोटो स्टौक रखने वाली वेबसाइट भी आपके औनलाइन कमाई का जरिया बन सकती है. दुनिया भर में www.shutterstock.com , www.shutterpoint.com और www. istockphoto.com जैसी कई वेबसाइट फोटो खरीदकर उसका भुगतान करती हैं. इसमें साइट के मेंबर को अपनी फोटो को साइट पर सब्मिट करना होता है. फिर उसके बाद साइट की पौलिसी के अनुसार आप 15 से 85 फीसदी तक रौयल्टी पा सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...