ई कौमर्स कंपनियों के बीच जबरदस्त होड़ मची रहती है. ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना, ज्यादा सामान की बिक्री के लिए वो ग्राहकों को नए और लुभावने औफर्स दिया करती हैं, जिससे उनकी वेबसाइट पर से लोग ज्यादा खरीदारी करें. फेस्टीव सीजन या किसी खास मौके पर ई कौमर्स कंपनियां सेल लगाती हैं, जिसमें ग्राहकों के लिए बेहद लुभावने और आकर्षक औफर्स होते हैं. हम बताएंगे वो ट्रिक्स जिससे आप आम दिनों में भी बेहतर डील और औफर्स का लाभ उठा सकती हैं :

  • अपने ब्राउजर में लगाएं ये एक्सटेंशन

अगर आप क्रोम या फायरफौक्स इस्तेमाल करती हैं तो आप दिए गए एक्टेंशन लगा सकती हैं जिससे आपको बहतर डील और औफर्स के बारे में पता चलता रहेगा. ये हैं BuyHatke, shopSmart, Aftercoupon India और Makkhichoose ये आपके लिए डिस्काउंट और कूपन कोड तलाशते हैं.

  • इनकौग्निटो मोड में करें खरीदारी

कई वेबसाइट आपके पूर्व में किए खरीदीरी और ब्राउजिंग हिस्ट्री के आधार आपको कीमत बताते हैं. इसका मतलब है कि अगर आप पुरानी ग्राहक हैं तो हो सकता है आपको अच्छे औफर्स ना मिलें. इसके लिए आप अपनी ब्राउजिंग हिस्ट्री क्लियर कर लें और इनकौग्निटो मोड में खरीदारी करें.

  • करें कीमतों की तुलना

एक ही सामान अलग अलग वेबसाइटों पर अलग दाम पर मिलता हैं. इस लिए जरूरी है कि आप सभी वेबसाइटों पर से कीमत की तुलना कर लें. इसके लिए आपको सभी वेबसाइटों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. हम बताएंगे आपके बेहद ही सरल तरीका जिससे ये काम आपके लिए आसान हो जाएगा. MySmartPrice, CompareRaja, PriceDekho, BuyHatke और Smartprix, इन वेबसाइटों पर से आप अपने प्रोडक्ट के कीमत की तुलना कर सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...