रिलेशनशिप हो या फिर करियर, हर मामले में आपकी खास दोस्त आपका साथ देती ही होगी. कई बार उसकी नसीहतों से आप इरिटेट होती होंगी, तो कई बार उन्हीं टिप्स पर चलकर आपको कई फायदे भी मिले होंगे.

लेकिन क्या आपके दोस्त पैसे और निवेश के मामले में भी आपको एडवाइज देते हैं? निश्चित रूप से कुछ ऐसे मनी टिप्स होंगे जो आप नहीं जानते होंगे लेकिन उन्हीं टिप्स को फॉलो करके आपका दोस्त आपसे बेहतर काम कर रहा होगा.

यह जानने के लिए कि क्या आपकी दोस्त सच में पैसे का बेहतरीन इस्तेमाल कर रही है, आज ही अपने दोस्त से ये सारे सवाल जरूर पूछें...

1. आपकी दोस्त अपनी इनकम का कितना पर्सेंट बचत करती हैं. अगर वे सच में बचत करती हैं तो उन्होंने कितनी जल्दी बचत करना शुरू किया था?

हम हमेशा नोटिस करते हैं कि हमारे दोस्त कितना खर्च करते हैं. आज तक हमने कितनी बार पूछा होगा कि आखिर वे बचाते कितना हैं? भले ही आपके दोस्त आपको अपनी सही इनकम न बताएं लेकिन वे अपनी बचत का पर्सेंटेज जरूर बता सकते हैं.

2. टैक्स बचाने के लिए आपकी दोस्त कौन से तरीके अपनाती हैं?

आपका दोस्त निश्चित रूप से टैक्स बचाने के लिए इंश्योरेंस और होम लोन से बेहतर स्कीमों जैसे ELSS टैक्स सेविंग फंड में निवेश करती होगी. इस सवाल का जवाब पूछें और अगर सही लगे तो पूरी जानकारी लेकर आप भी इन तरीकों को अपनाएं.

3. वे किस चीज में इन्वेस्ट करना पसंद करती हैं और क्यों?

निवेश का तरीका पूरी तरह से निर्भर करता है कि आपके रिस्क लेने का लेवल क्या है यानि कि आप रिस्क लेने में विश्वास करती हैं या नहीं. आपको पूछना चाहिए कि वह फिक्स डिपॉजिट में निवेश करती हैं या बॉन्ड या फिर इक्विटी और म्यूचुअल फंड में.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...