ब्रेड पकौड़े तो आप सभी ने खाए होंगे, लेकिन आज हम आपको ब्रेड पनीर चीज पकौड़ा बनाने की विधि बताएंगे, जो काफी आसानी से घर पर बनाई जा सकती है. मगर हां, इसको बनाने के लिये आपको थोड़े ज्‍यादा समय की जरुरत होगी क्‍योंकि यह एक लंबा प्रॉसेस है.

ब्रेड में पनीर और चीज की फिलिंग काफी लाजवाब होती है. अगर आप इसे एक बार खाएंगे तो बार बार खाने की इच्‍छा होगी. पनीर चीज पकौड़े बच्‍चों को काफी पसंद आएंगे इसलिये आप इसे बिना किसी झिझक के बना सकती हैं. शाम के समय चाय के साथ इन पकौड़ों का तो कोई जवाब ही नहीं होता.

आइये जानते हैं ब्रेड पनीर चीज पकौड़े बनाने की आसान विधि

सर्विंग्स : 4

तैयारी का समय : 10 मिनट

खाना पकाने के समय : 30 मिनट

सामग्री

4 - ब्रेड स्‍लाइस (16 गोल टुकड़ों में काटें)

300 ग्राम - पनीर (ब्रेड की तरह पतले गोल टुकड़ों में काटें)

4 - चीज स्लाइस

1 कप - हरी चटनी

स्वादानुसार - लाल मिर्च पावडर

स्वादानुसार - चाट मसाला

स्वादानुसार - नमक

2 बड़े चम्मच - मैदा

ये भी पढ़ें- फैमिली के लिए बनाएं पालक कॉर्न

3 बड़े चम्मच - कॉर्नस्टार्च

1/2 छोटा चम्मच- कुटी हुई कालीमिर्च

1 1/2 छोटा चम्‍मच - रेड चिली फ्लेक्‍स

तेल - फ्राई करने के लिये

1 कप - ब्रेडक्रम्‍ब्‍स

विधि

- सबसे पहले ब्रेड के टुकड़े लें और उस पर हरी चटनी पूरी तरह से लगाएं.

- फिर ऊपर से पनीर का एक छोटा टुकड़ा रखें. थोड़ा लाल मिर्च पावडर, चाट मसाला और नमक छिड़कें.

- उसके बाद इस पर गोल टुकड़े में कटी चीज स्‍लाइस रखें.  फिर ऊपर से दूसरी गोल ब्रेड स्‍लाइस से इसे ढंक दें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...