जल्द ही आप मां बनने वाली हैं, यह खबर आप को बेहद उत्साहित कर देती है. और अगर आप पहली बार मां बन रही हैं तब तो यह एहसास बेहद खास होता है. जैसे ही आप को यह खबर मिलती है, आप को एक जिम्मेदारी का एहसास होता है. एक नई जिंदगी को दुनिया में लाने की जिम्मेदारी, बच्चे की देखभाल की जिम्मेदारी, बच्चे को बेहतर ढंग से बड़ा करने की जिम्मेदारी और भी बहुत कुछ. एक छोटे से पल में आप का मन ये सारे सपने बुन लेता है. अपने ही अंश को अपनी गोद में लेने का एहसास तो आप के लिए खास होता ही है, लेकिन इस के साथ महिलाओं के सामने कुछ ऐसी समस्याएं भी आती हैं, जिन से निबटना थोड़ा कठिन होता है. ये समस्याएं हैं वजन से जुड़ी, हारमोनल बदलाव के चलते बारबार मूड बदलना और त्वचा संबंधी समस्याएं. बच्चे के जन्म के बाद, मां पर उस की देखभाल की अतिरिक्त जिम्मेदारी आती है जोकि दिनरात चलती है. हालांकि वह इन सारी जिम्मेदारियों को ऐंजौय भी करती है.

बच्चे को अपने पेट में पालने की प्रक्रिया पहले ही चेहरे की चमक चुरा लेती है. बाद में बच्चे की देखभाल में नींद पूरी न होने, तनाव और थकान के चलते समस्या और बढ़ जाती है. हालांकि कोई मां इस को ले कर कभी कोई शिकायत नहीं करती, लेकिन मां बनने के बाद त्वचा पर आने वाला असर तकरीबन हर महिला को परेशान करता है. इस दौरान होने वाली त्वचा संबंधी समस्याएं सिर्फ पीली, बेजान और बिना चमक वाली त्वचा तक ही सीमित नहीं रहतीं. कुछ लोगों में थायराइड का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और इस की वजह से चेहरे पर लाललाल चकत्ते उभर आते हैं. ये चकत्ते आसानी से पीछा नहीं छोड़ते. ऐसे मामलों में किसी त्वचा रोग विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए. त्वचा संबंधी अन्य मामूली समस्याओं के लिए कई कौस्मैटिक प्रोसीजर उपलब्ध हो चुके हैं. सब से महत्त्वपूर्ण बात यह है कि आप को अपने जीवन में आई खुशी को ऐंजौय करने और उस की जिम्मेदारियां उठाने के साथसाथ अपनी त्वचा की देखभाल भी करनी चाहिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...