अपनी शुरुआत के साथ ही गर्भनिरोधक गोलियां(कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स) महिलाओं की सेक्शुअल लाइफ में एक बड़ा बदलाव लेकर आईं. 21वीं सदी में जीने के बावजूद आज भी हम इन पिल्स के विषय में पूरी तरह से जागरूक नहीं है.

कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स के कई साइड-इफेक्ट्स भी हैं. पर बहुत सी महिलायें इन साइड-इफेक्ट्स से अंजान हैं और इन गोलियों को सेवन कर रही हैं. इन गोलियों को लगातार लेने से सेक्स करने की इच्छा कम होने लगती है. इसके अलावा डिप्रेशन, वजन बढ़ना, अनियमित ब्लीडिंग जैसे दुष्प्रभाव भी महिलाओं को होने लगते हैं. इससे आपकी सेहत बुरी तरह प्रभावित करते हैं.

कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स डीप वेन थ्राम्बोसिस (अंदरूनी नसों में खून के थक्के बनना) की वजह हो सकती है. यह दिक्कत 10 हजार महिलाओं में से केवल दो को होने की संभावना रहती है. कुछ कॉन्ट्रसेप्टिव पिल्स लेने से ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर का खतरा बढ़ जाता है.

कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स के बहुत से साइड-इफेक्ट्स हैं

1. नॉजिया

पहली बार कॉन्ट्रासेप्टिव गोली लेने पर कुछ लोगों को नॉसिया यानी कि जी मचलने की दिक्कत आ सकती है.

2. ब्रेस्ट साइज में बदलाव

कॉन्ट्रासेप्टिव पिल लेने से आपके ब्रेस्ट साइज में अंतर आ सकता है. पर अगर आप ब्रेस्ट में गांठ बनने लगे तो तुरंत डॉक्टर के पास जायें.

3. सिर दर्द

अगर आप माइग्रेन से पीड़ित हैं तो गोलियां लेने के बाद आपका दर्द बढ़ सकता है.

4. मूड स्वींग

अगर पास्ट में आप डिप्रेस्ड थीं, तो पिल्स लेने के दौरान भी आपको निगेटिव थॉट्स आ सकते हैं.

5. पीरियड्स

पिल्स लेने के दौरान आपके पीरियड्स मिस हो सकते हैं. फ्लो भी बढ़ सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...