बच्चों की स्किन बेहद नाजुक और सेंसेटिव होने के साथ ही एडल्ट्स की अपेक्षा पांच गुना ज्यादा तेजी से नमी खोती है. ऐसे में सर्दियों में बच्चों की स्किन को ड्राईनेस से बचाने के लिए सही देखभाल बहुत जरूरी है. सर्दियों में ऐसे करें शिशु की देखभाल-

रोज नहलाना जरूरी

नवजातों(1-2 महीने के बच्चे) को 2-3 दिन छोड़कर नहलायें. ऐसे बच्चों को गीले तौलिए से स्पॉजिंग कर सकती हैं. इससे बड़े बच्चों को रोजाना नहलाना चाहिए. अगर सर्दि-जुकाम है तो एक दिन छोड़कर नहलायें. नहलाने से पहले मालिश जरूर करें.

साबुन का सही चयन करें

पीएच बैलेंस से भरपूर साबुन से बच्चे को नहलाएं. इससे बच्चों की त्वचा में नमी बरकरार रहती है, अगर आप खारे पानी वाले एरिया में रहती हैं तो सिर्फ पानी से बच्चे को नहलाने से त्वचा ड्राई हो सकती है.

बेबी लोशन जरूर लगायें

सर्दियों में बच्चों की स्किन पर रेड रेशेस, खुजली होना जैसी समस्याएं हो सकती हैं. हीटर के इस्तेमाल से भी स्किन ड्राई हो सकती है, इसलिए बच्चों को बेबी लोशन लगाएं.

पानी है बहुत जरूरी

अपने बच्चे की स्किन में नमी बनाए रखने के लिए उन्हें गुनगुना पानी पिलाएं.

सर्दियों के कपड़े हों आरामदायक

कई बार ऊनी कपड़ों से भी शिशु को रेड रेशेज हो जाते हैं और खुजली की परेशानी भी होती है. इसलिए कॉटन के कपड़ों के ऊपर ऊनी कपड़े पहनायें.

बच्चे का कमरा हो गर्म

आपको घर और खासतौर पर बच्चे के कमरे को गर्म रखना चाहिए. कमरे की खिड़कियां और दरवाजे बंद होने चाहिए, पर कमरा वेंटिलेटेड होना चाहिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...