सवाल
मैं 32 साल की विवाहित स्त्री हूं. विवाह हुए 3 साल होने को आए पर अभी तक मेरी गोद नहीं भरी. पिछले साल मई के महीने में मैं ने इस के लिए इलाज भी लिया था, पर उस से बात नहीं बनी. कुछ दिनों से एक दूसरी समस्या ने भी आ घेरा है. योनि से बदबूदार पतला पानी निकलने लगा है. कहीं यह किसी गंभीर रोग का लक्षण तो नहीं है? बताएं क्या करूं?

जवाब
योनि से दुर्गंधमय स्राव आना इस बात का लक्षण है कि बच्चेदानी या योनि में या तो किसी तरह का इन्फैक्शन पैठ किए हुए है या फिर कोई दूसरा बड़ा रोग पनप रहा है. अत: इसे नजरअंदाज करना गलत है. देर करने से भीतर का रोग भीतर ही भीतर बढ़ कर अधिक गंभीर रूप ले सकता है.

समय से इलाज न कराने से आप को तो नुकसान पहुंचेगा ही, आप के पति के लिए भी यह नुकसानदेह सिद्ध हो सकता है. पतिपत्नी में से किसी एक को सैक्सुअली ट्रांसमिटेड इन्फैक्शन होने पर दूसरे को इन्फैक्शन होने का पूरापूरा रिस्क होता है.

आप दोनों मिल कर किसी योग्य शिक्षित गाइनोकोलौजिस्ट से मिलें और अपना ठीक से इलाज कराएं. यह स्राव क्यों हो रहा है, यह जानने के लिए डाक्टर आप की अंतरिक शारीरिक जांच करने के साथसाथ योनि से आने वाले स्राव के नमूने की जांच भी कराने के लिए कहेंगी.

इस जांच के बाद ही डाक्टर आप और आप के पति के लिए दवा लिखेंगी. आंतरिक इन्फैक्शन से छुटकारा पाने के लिए आप दोनों को ही नियम से दवा लेनी होगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...