यूकेलिप्टस ऑयल सर्दी जुकाम के लिए तो बड़ा फायदेमंद है. पर क्या आप जानती हैं कि यह सर्दी में आराम दिलाने के साथ-साथ आपका घर भी साफ करने के काम करती है. यूकेलिप्टस ऑयल एक नैचुरल ऐंटीबैक्टीरियल क्लिनर है. इससे उपयोग से आपके घर से अच्छी खूशबू भी आएगी.

ऐसे इस्तेमाल करें यूकेलिप्टस ऑयल

1. बिस्तर साफ करने के लिए

अपने मैट्रेस और पिलो पर यूकेलिप्टस ऑयल में पानी मिलाकर सप्रे करें. सूखने के बाद फर्क आप खुद महसूस करेंगी.

2. कार्पेट स्टेन

अपने कार्पेट को स्टेन फ्री बनाने के लिए कार्पेट को यूकेलिप्टस ऑयल से साफ करें. एक कपड़े को ऑयल से भिगोकर कार्पेट को क्लीन करें.

3. फर्श की सफाई

गर्म पानी में यूकेलिप्टस ऑयल की कुछ बूंदें डालकर घर के फर्श की सफाई करें.

4. कपड़ों को रखे जर्म फ्री

डिटरजैंट में यूकेलिप्टस ऑयल की कुछ बूंदें डालें. कपड़े जर्म फ्री हो जायेंगे और कपड़ों से खूशबू भी आएगी.

5. स्टील के ऐपलायेंस की सफाई

ऐप्लायेंस काम तो आसान करते हैं. पर काम होने के बाद उन्हें धोने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. इन पर लगे स्टेन आसानी से साफ नहीं होते. यूकेलिप्टस ऑयल से साफ करने से ऐप्लायेंस आसानी से साफ हो जाते हैं.

6. लेदर की सफाई

अगर बच्चों ने आपके लेदर के बैग्स, सोफे पर कलाकारी कर दी है. तो उन्हें डांटने के बजाए यूकेलिप्टस ऑयल से लेदर साफ करें.

7. सिंक

किचन और बाथरूम सिंक को यूकेलिप्टस ऑयल से साफ करें. नैचुरल क्लीनर यूज करें और आर्टीफिशयल क्लीनर भूल जाइए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...