अक्सर देखा जाता है कि लोग अपने बाथरूम में सामान रखना पसंद करते हैं. इनमें मेकअप से लेकर कई जरूरी चीजें होती हैं लेकिन क्या आपको पता है कि बाथरूम में इन चीजों को रखना गलत है. जानें, कौन-सी चीजें बाथरूम में रखे जाने पर खराब हो सकती हैं.

मेकअप का सामान

मेकअप को रूम टेम्प्रेचर पर ही स्टोर करना चाहिए. बाथरूम में हर समय नमी रहती है. कुल मिलाकर यह मेकअप स्टोर करने का सही टेंपरेचर नहीं है, इसीलिए अगर मेकअप का शौक रखती हैं तो यह बहुत जरूरी है कि आप अपने बेडरूम में ही एक वैनिटी तैयार करवाएं.

इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स

आइपॉड या रेडियो बाथरूम के अंदर लेकर ना जाएं. ज्यादा नमी के कारण यह खराब हो सकते हैं. म्यूजिक सुनने के लिए कोई ऐसा अप्लायंस यूज करें जिसे खासकर बाथरूम में लगाने के लिए बनाया गया हो.

रेजर ब्लेड

यूज करने से पहले ही अपने ब्लेड खराब न करें. एक ब्लेड निकालकर इस्तेमाल करें और बचे हुए ब्लेड्स को बाथरूम में स्टोर न करें वरना इनमें असमय जंग लग जाएगा और यह किसी काम के नहीं रहेंगे. बचे हुए ब्लेड्स को बाथरूम के बाहर ड्रेसिंग एरिया में किसी बॉक्स में स्टोर करके रखें.

टॉवल

तौलिया को कभी भी बाथरूम में न सुखाएं. बाथरूम टेंपरेचर में बैक्टीरिया आसानी से पनपते हैं, इसलिए टॉवल पर बैक्टीरिया की ग्रोथ भी तेजी से बढ़ेगी. इन दिनों स्किन इन्फेक्शन की शिकायत का यह भी एक कारण है.

दवाइयां

बाथरूम में अगर आप दवाइयां रख रहे हैं तो यह खतरनाक हो सकता है. इसके लिए एक मेडिसिन कैबिनेट तैयार करवाएं. दवाई को ठंडी जगह पर रखना चाहिए. जरूरी है कि रूम टेंपरेचर पर ही मेडिसिन कैबिनेट हो.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...