कई बार हमें नहाते ये कपड़े धोते या फ्रेश होते वक्त कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जैसे हेयर वॉश करने के बाद बालों का सिंक में फंस जाना, नींद में होने के कारण ठंडे पानी की जगह गर्म पानी मुंह पर डाल लेना या फिर हेयर शेव करते वक्त सीधे खड़े न हो पाना. पर मनुष्यों ने कुछ ऐसे आविष्कार किए हैं, जिनसे आपकी ये सारी समस्यायें सुलझ जायेंगी. पढ़िए ऐसे कुछ आविष्कारों के बारे में.

1. हेयर-कैचिंग सिंक ऐंड शावर स्टॉपर

नहाने के बाद सिंक में बाल फंसने का दर्द बस औरतें ही समझ सकती हैं. इस दर्द को दूर करने के लिए है यह 'हेयर-कैचिंग सिंक ऐंड शावर स्टॉपर.'

2. टेंपरेचर-सेंसिटिव एलईडी फॉसेट लाइट

क्योंकि आधी नींद में किसे याद रहता है कि किस टैप से गर्म पानी निकलेगा और किससे ठंडा, इसलिए टेंपरेचर-सेंसिटिव एलईडी फॉसेट लाइट आपके लिए ही बनी है, ताकि आप देखते ही समझ जाएं और नींद में झटका न खाएं.

3. टॉइलट लोकेटर स्ट्रिप

बाथरूम में अगर अंधेरे में चमकने वाली टॉइलट लोकेटर स्ट्रिप हो, तो नींद में बगैर लाइट ऑन किए आप सीधे सीट पर जाकर बैठ सकते हैं.

4. टॉइलट सीट लिफ्टर

एक टॉइलट सीट लिफ्टर से आप जितनी ऊंचाई पर बैठकर फ्रेश होना चाहते हैं, हो सकते हैं.

5. शेविंग पेडस्टल

क्योंकि आप साधक नहीं हैं कि एक पैर पर संतुलन बनाकर दूसरा पैर शेव कर सकें, इसलिए यह शेविंग पेडस्टल बहुत जरूरी है.

6. वाटरप्रूफ ब्लूटूथ शावर स्पीकर

एक वाटरप्रूफ ब्लूटूथ शावर स्पीकर इसलिए जरूरी है, क्योंकि क्या पता कब आपका नहाते-नहाते नाचने का मन कर उठे!

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...