बरसात भले जा चुकी है पर बरसाती मच्छर हैं कि जाने का नाम ही नहीं ले रहे. अगर आप भी मच्छरों से परेशान हैं तो चलिए मच्छरों को भगाने के कुछ ऐसे तरीके बताते हैं जिन पर ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ेगा और मच्छर भी भाग जाएंगे       

- सरसों के तेल में अजवायन पाउडर मिला कर इस से गत्ते के टुकड़ों को तर कर लें. अब इन टुकड़ों को कमरे में ऊंचाई पर रखें. मच्छर भाग जाएंगे. तेल में तरबतर टुकड़ों को प्लेट में रखना न भूलें वरना चींटियों के आने का अंदेशा रहता है.

- मोस्कीटो रिपेलैंट में लिक्विड खत्म हो जाए तो उस में नींबू का रस और नीलगिरी का तेल भर कर जलाएं. इसे आप हाथ और पैरों पर भी लगा सकते हैं.

- नींबू के 2 टुकड़े कर लें. अब आधे टुकड़े में 10-12 लौंग फंसा कर प्लेट में रखें. मच्छर भाग जाएंगे.

- एक लैंप में थोड़ा सा मिट्टी का तेल डालें. फिर उस में कुछ बूंदें नीम के तेल की डालें. इस में आधी टिकिया कपूर की मिला दें. फिर लैंप को जला दें. मच्छर भाग जाएंगे.

- घर में तुलसी का पौधा मच्छरों को भगाने में मदद करता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...