कौकरोच का नाम सुनते ही सबसे पहले हमारे जहन में किचन का ख्याल आता है. किचन की दरारें कौकरोच की पसंदीदा जगह होती हैं. ये न केवल एक स्वच्छ माहौल को गंदा करते हैं बल्क‍ि घर के हर सामान को भी दूषित कर देते हैं.

कौकरोच की वजह से आप कोई भी सामान खुले में नहीं रख पाते हैं क्योंकि कौकरोच उन पर चढ़कर उन्हें गंदा कर देते हैं. ऐसा तो शायद ही हुआ हो कि आपने उन्हें भगाने की कोशिश नहीं की हो लेकिन वो बार-बार वापस आ जाते हैं. बार-बार कीटनाशक का इस्तेमाल करना भी सही नहीं है. इससे किचन में रखी खाने-पीने की चीजों पर भी असर पड़ता है.

कीटनाशक के छोटे-छोटे कण हवा में ही रह जाते हैं और इससे घर में रहने वाले सदस्यों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है.

कुछ घरेलू उपाय से आप कौकरोच को दूर भगा सकती हैं

आप बिना किसी रासायनिक पदार्थ का इस्तेमाल किए बिना भी कौकरोचों को दूर भगा सकते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि रासायनिक पदार्थों के अधिक इस्तेमाल से कौकरोचों पर इनका असर होना बंद हो जाता है. ऐसे में घरेलू चीजों के इस्तेमाल से आप इन्हें दूर भगा सकती हैं.

कौकरोच को दूर भगाने के लिए खीरे का इस्तेमाल बहुत कारगर होता है. ये जितना कारगर है उतना ही सुरक्षित भी. इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले खीरे के पतले-पतले स्लाइस काट लीजिए. इन टुकड़ों को उन जगहों पर रख दीजिए जहां कौकरोचों के होने की आशंका सबसे ज्यादा हो.

सबसे अच्छी बात ये है कि खीरा कहीं भी आसानी से मिल जाने वाली चीज है. ये इकोनौमिकल होने के साथ ही नेचुरल भी है. इसकी गंध कौकरोचों को दूर रखती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...