पुरानी चीजों की बात ही अलग है. चाहे दुनिया में कितनी भी चकाचौंध क्यों न हो, पर पुरानी चीजों की बात ही अलग है. अगर आपको भी पुरानी चीजें पसंद है तो अपनी पसंद को अपने घर में भी ले आयें. इस बार अपना घर ऐंटीक से रिडेकोरेट करें. आप चाहे किसी भी शहर में क्यों न रहती हो आपको पुरानी चीजों की दुकानें मिल ही जायेगी.

पुरानी चीजों से ऐसे सजाये घर

1. रोयाल सोफा सेट

वही पुराने मेटल, बैंम्बू, प्लास्टिक, कॉटन आदि के सोफा सेट से लीविंग रूम को दिलाइए निजात. घर ले आइए टीक या ओक का सोफा सेट, इससे आपके लीविंग रूम को मिलेगा एक अलग लुक. पर लीविंग रूम में सिर्फ एक ही ऐंटीक सोफा सेट रखें.

2. हॉलवे में हो एक मिरर

अगर आपके घर में स्पेस है तो हॉलवे में एक मिरर लगायें. ये आपके लीविंग रूम को अलग ही लुक देगा.

3. पुरानी लकड़ी का डायनिंग टेबल

एक बड़ा सा ओक का डायनिंग टेबल आपके घर को एक शाही टच देगा. आप टेबल के ऊपर ग्लास भी लगवा ले या फिर उसे लकड़ी का ही रहने दें. आपके घर से मेहमान बिना खाना खायें जा नहीं पायेंगे.

4. पुरानी घड़ी

ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर बड़ी घड़ियां तो आपने देखी ही होंगी. सारे प्लेटफॉर्म पर पुरानी घड़ियां टंगी रहती हैं. आप ऐसी घड़ियों को अपने घर पर भी ला सकती हैं. 

ऐंटीक से घर सजाते वक्त इन बातों का रखें ख्याल

- ऐंटीक से घर सजाते वक्त ध्यान रखें कि आपका बाकि घर भी विंटेज लुक में हो. जैसे रस्टेड सोफा सेट के साथ सफेद पर्दे, सफेद कुशन लगा सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...