घर आप के विचारों, संस्कारों और व्यक्तित्व का आईना होता है. यों तो आप हमेशा अपने घर को करीने से सजा कर रखते हैं, लेकिन उत्सव के मौके पर घर को दुलहन की तरह सजानेसंवारने का अपना अलग मजा है. फिर दिल में यह खयाल भी रहता है कि आने वाले मेहमान आप की सुरुचिपूर्ण सज्जा व साफसफाई से प्रभावित भी हों.

पेश हैं, कुछ टिप्स, जिन को अपना कर आप इस दीवाली में घर को करीने से संवार सकती हैं.

पहले से करें तैयारी

घर के परदे झाड़ लें. यदि अधिक मैले हों तो उन्हें धुला कर प्रेस करा लें.

किचन के सभी कपबोर्ड अंदरबाहर से चमका कर सभी सामान यथास्थान रख दें. फ्रिज को भी साफ करना न भूलें.

किचन के मसालों और दाल वगैरह के सभी डब्बे चमका दें. टाइल्स और सिंक को भी चमकाएं.

यदि घर में कुरसियां कम हों तो अपनी पाकेट के हिसाब से दरी, चटाई या कालीन खरीद लें.

खुशबू मिट्टी की

मिट्टी या टेराकोटा से बने गमले और अन्य कलाकृतियां आजकल क्व200 से ले कर क्व1000 तक में आसानी से मिल जाती हैं. खूबसूरत रंगों से रंगा, आकार में लंबा लेकिन पतला बांस ले कर उस में लंबी डंडी वाला कृत्रिम फूल रख कर ड्राइंगरूम के कोने में रखें. कमरे का लुक भी बदल जाएगा और इस के लिए अलग से जगह भी नहीं बनानी पड़ेगी.

फूलों से गुलजार आशियाना

अनेक फूलों का एक बंच बना कर सैंटर टेबल पर रखने से बेहतर होगा कि अलगअलग रंग के फूलों को 1-1 या 2-2 कर के पारदर्शी बोतलों में पानी भर कर उन में रखें. इन बोतलों को घर की अलगअलग जगहों पर रखें ताकि पूरे घर को फ्रैश लुक मिले.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...