वैलेंटाइन डे प्यार करने वालों के लिए एक खास दिन होता है. इस खास दिन पर अगर आप भी अपने समवन स्पैशल यानी अपने पार्टनर को कुछ स्पैशल अंदाज में सरप्राइज करना चाहती हैं और अपने स्वीट होम की हवा में प्यार की महक को बरकरार रखना चाहती हैं, तो अपने घर को रोमांस व प्यार की डैकोरेशन से इस तरह सजाएं कि आप का वैलेंटाइन डे खास बन जाए.

सिंबल औफ लव

हार्ट शेप गुब्बारे, गुलाब की पत्तियां, हार्ट शेप कुशंस, हार्ट शेप पिलो, गुलाब के फूलों का गुलदस्ता, हार्ट शेप फोटो फ्रेम जिस में हो आप के रोमांटिक पलों की एक खूबसूरत तसवीर. इन सभी चीजों को घर के हर कोने में सजाएं. लाल रंग प्यार का प्रतीक होता है. बैडरूम में लाल रंग की बैडशीट बिछाएं. उस पर हार्ट शेप कुशंस और पिलो सजाएं. बैडरूम की दीवार पर रैड रिबन से अपने वैलेंटाइन के लिए खूबसूरत सा लव मैसेज लिखें.

घर पर करें कैंडल लाइट डिनर

घर से बाहर भीड़भाड़ में कैंडल लाइट डिनर करने के बजाय आप अपने डाइनिंग टेबल पर कैंडल लाइट डिनर करते हुए एकदूसरे के साथ अंतरंग पल बिता सकते हैं. कैंडल लाइट डिनर के लिए टेबल को खास अंदाज में सजाने के लिए टेबल पर रैड व व्हाइट कलर का टेबल क्लौथ बिछाएं. टेबल को रोमांटिक वातावरण देने के लिए उस पर रैड व व्हाइट कैंडल्स लगाएं. खूबसूरत से फ्लौवर वास में रैड रोजेज का बुके सजाएं. चाहें तो ट्रांसपैरेंट ग्लास के बाउल में रोज की पेटल्स डाल कर फ्लोटिंग कैंडल्स भी सजा सकती हैं.

डिनर की क्रौकरी भी रैड ऐंड व्हाइट कलर की लें. एक ग्लास में रैड ऐंड व्हाइट कलर के नैपकिन को खूबसूरत स्टाइल में फोल्ड कर के टेबल पर रखें. यकीन मानिए, इस स्पैशल अरैंजमैंट को देख कर आप का पार्टनर खुद को आप के नजदीक आने से रोक नहीं पाएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...