अब वह जमाना गया जब डिजाइनर इंटीरियर होटलों या रेस्तराओं में ही देखने को मिलता था. अब तो घरों को भी उस के द्वारा मौडर्न लुक दिया जाने लगा है. यानी घरों के लिए भी वह आजकल ट्रैंड में है.

वी.एम. डिजाइन ग्रुप के संचालक, इंटीरियर डिजाइनर और सीनियर आर्किटैक्ट मोहन बताते हैं कि वैसे तो घर की थीम व्यक्तिगत इच्छा पर निर्भर करती है पर आज की बदलती जीवनशैली में हर कोई ट्रैंडी लुक ज्यादा पसंद करता है. अब बहुत से ऐसे क्रिएटिव तरीके हैं, जिन से आप अपने घर को नया लुक दे सकती हैं.

डिजाइनर दीवारें: पेंट कराने के बदलते तरीकों व अन्य कलाआें से दीवारों को बेहतरीन रूप में पेश किया जा सकता है.

मौडर्न पेंटिंग ट्रैंड्स: आजकल कौंबिनेशन कलर कराना ट्रैंड में है, जैसे डार्क रैड के साथ वाइट या ब्राउन कलर के साथ वाइट कलर का पेंट बहुत आकर्षक लगता है. कौंबिनेशन कलर में 2 दीवारें गहरे रंग की तो 2 दीवारें हलके रंग की करानी चाहिए.

ग्राफिकल पेंटिंग्स: ग्राफिकल पेंटिंग्स दीवारों को बहुत आकर्षक लुक देती हैं. इस में दीवार पर कई रंगों के पेंट के उपयोग से डौट्स, सर्क ल्स, क्यूब्स व स्ट्राइप्स को डिजाइन किया जाता है.

स्टाइलिश वौलपेपर: दीवारों पर लगने वाला वौलपेपर दीवारों की कमियों को तो छिपाता ही है, उन्हें ट्रैंडी लुक भी देता है. ऐनिमल प्रिंटेड, वुड लुकिंग, वैल्वेट फ्लोक्ड, ब्रिक्स ऐंड स्टोन वौलपेपर ट्रैंड में हैं, जिन्हें कमरों के फर्नीचर के रंग के अनुसार चुनना चाहिए. वौलपेपर लगाने से जहां दीवारों पर पेंट कराने क ी आवश्यकता नहीं रहती, वहीं इन्हें आसानी से साफ भी किया जा सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...