हर किसी के मन में अपने घर को ले कर एक सपना होता है, उसे अपनी पसंद व बजट के अनुसार सजानेसंवारने की चाह होती है. अब यह सपना साकार करना मुश्किल भी नहीं है, क्योंकि बाजार में इतने औप्शन उपलब्ध हैं कि आप जिस चीज को चाहें खरीद सकते हैं.

बाजार में ऐसे कई सर्विस प्रोवाइडर हैं, जो डैकोर व अन्य सजावट की ऐक्सैसरीज को ग्राहक की पसंद व आवश्यकता के अनुसार तैयार कर देते हैं. ऐसे में घर के इंटीरियर को एक पर्सनल टच देने के लिए किसी इंटीरियर डिजाइनर की ही मदद ली जाए, ऐसा जरूरी नहीं है. अगर आप के बजट में किसी इंटीरियर डैकोरेटर पर पैसा खर्च करना नहीं है तो आप स्वयं अपने लिए अपनी पसंद का इंटीरियर चुन कर कम दामों में एक डिजाइनर घर बना सकते हैं.

इस के लिए सब से पहले आप यह तय करें कि आप को किस तरह का इंटीरियर चाहिए- ट्रैडिशनल या फ्यूजन. उस के बाद लाइटिंग विकल्प, फर्नीचर, फ्लोरिंग, पेंट आदि की कीमतों के बारे में पता लगाएं और फिर जो चीजें आप के बजट में फिट बैठें, उन चीजों का इस्तेमाल करें.

अपनाने का फायदा

होम डैकोर में कस्टमाइज्ड इंटीरियर को अपनाने का सब से बड़ा फायदा यह होता है कि प्रत्येक ग्राहक अपनी निजी पसंद के अनुसार अलग डिजाइन व स्टाइल निर्मित कर सकता है. पहले एक के सोफे के डिजाइन या परदे के स्टाइल को देख कर दूसरे को वैसा ही अपने घर के लिए चाहिए होता था. यही वजह थी कि सब के घरों में एक समय में एक जैसी बेंत की कुरसियां, सफेद ग्लास की मेजें और एक ही शेप के सोफे या फिर वाशबेसिन ही देखने को मिलते थे. किसी भी चीज में एक निजता की छाप नहीं झलकती थी. आज हर किसी की कोशिश होती है कि उस के घर में रखी हर वस्तु सब से अलग व अनोखी हो. इसलिए बहुत चुन कर और हर तरह की बारीकियों का ध्यान रखते हुए घर के हर कोने की डिजाइनिंग की जाती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...