सवाल
मैं 20 साल का हूं और 18 साल की लड़की से प्यार करता हूं, जिस की शादी 3 साल पहले हुई थी. हमारे प्यार के बारे में जानने के बाद उस का पति उसे छोड़ कर कोलकाता चला गया और वहां दूसरी शादी कर ली. वह उस से कोई मतलब नहीं रखता, पर तलाक भी नहीं देता. वह आज भी मुझ से प्यार करती है और मेरे पास आना चाहती है. मैं क्या करूं?

जवाब
आप लोगों का सारा मामला ही गड़बड़ है. उस लड़की की शादी 15 साल की उम्र में हुई, जो कानूनन अमान्य है. फिर उस के पति ने बिना तलाक लिए दूसरी शादी की, तो वह भी गैरकानूनी है. और आप खुद भी एक साल तक शादी करने के लायक नहीं हैं. आप लड़की के घर वालों से कहें कि वे एक साल के दौरान सबकुछ ठीक कर लें. एक साल बाद ही आप उस से शादी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें...

प्यार में छेड़छाड़

प्रिया का कहना है कि उस का पति जिस्मानी रिश्ता बनाते समय बिलकुल भी छेड़छाड़ नहीं करता और न ही प्यार भरी बातें करता है. उसे तो बस अपनी तसल्ली से मतलब होता है. जब तन की आग बुझ जाती है, तो निढाल हो कर चुपचाप सो जाता है. वह बिन पानी की मछली की तरह तड़पती ही रह जाती है. कुछ इसी तरह राजेंद्र का कहना है, ‘‘जिस्मानी रिश्ता कायम करते वक्त मेरी पत्नी बिलकुल सुस्त पड़ जाती है. वह न तो इनकार करती है और न ही प्यार में पूरी तरह हिस्सेदार बनती है. न ही छेड़छाड़ होती है और न ही रूठनामनाना. नतीजतन, सैक्स में कोई मजा ही नहीं आता.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...