युवतियों की सुरक्षा को ले कर प्रशासन पुलिस के दावों की पोल खोलती एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई. उस में साफ देखा जा सकता है कि बाइक सवार 3 शोहदे स्कूल जाने वाली एक छात्रा को किस तरह छेड़ रहे हैं.

हैरानी की बात है कि चहलपहल वाली गली में 12 वर्षीय स्कूली छात्रा को अश्लील हरकतों से परेशान किया जा रहा है, लेकिन कोई उस की मदद के लिए आगे नहीं आ रहा. सीसीटीवी फुटेज में कैद देश में यह घटना अमृतसर के कटरा कर्मसिंह इलाके में घटी. ऐसी घटनाएं हर रोज घट रही हैं.

मनचलों के माने

आप ने कभी इस बात पर गौर किया है कि मजनूं का मतलब क्या है. मनचलों के माने क्या होता है. रोमियो कौन था. राउडी किसे कहते हैं? कोई पुलिस वाला यह कैसे पता लगाएगा कि किसी युवक ने युवती को छेड़ा है? क्या पास से गुजर जानेभर को छेड़ना माना जाएगा या सिर्फ नजरें मिलाने भर को छेड़खानी करार दिया जाएगा या फिर ये काम युवतियों की शिकायत पर होगा?

जाहिर है ये तमाम सवाल सुन कर अब तक आप समझ ही गए होंगे कि यहां बात किस की हो रही है. जी हां, रोमियो और एंटी रोमियो की.

कहां से आया रोमियो

करीब सवा 500 साल पहले एक नाटक के जरिए रोमियो का जन्म हुआ था. शेक्सपियर ने रोमियो को पैदा किया था. नाटक का नाम था रोमियाजूलियट. दोनों मुहब्बत के ऐसे दीवाने कि आखिर में एकदूसरे के लिए जान देते हैं और इस तरह इन की प्रेम कहानी हमेशाहमेशा के लिए अमर हो जाती है. मगर सवा 500 साल बाद अब वही रोमियो अचानक उत्तर प्रदेश का सब से बदनाम नाम बना दिया गया है, क्योंकि उस का नाम इश्क और मुहब्बत के खाने से निकाल कर अब उत्तर प्रदेश के बिगड़े शोहदों के साथ जोड़ दिया गया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...