आज फोन हमारे जीवन की जरूरत है. गांव हो या शहर फोन हमारे साथ हर वक्त रहता है. इस से जीवन आसान हो गया है. सब के पास फोन होने से हम घर के सभी सदस्यों, मित्रों तथा रिश्तेदारों से जुड़े रहते हैं. जब किसी स्थान पर बात करना संभव न हो तो हम व्हाट्सऐप मैसेज द्वारा आसानी से बात कर सकते हैं. फोन के इस्तेमाल से हमारे समय, धन तथा ऐनर्जी की बचत होती है.

उदाहरण के लिए बच्चों को होमवर्क पता करने के लिए मित्र के घर नहीं जाना पड़ता बल्कि व्हाट्सऐप द्वारा ही घर बैठेबैठे स्कूल का सारा होमवर्क पता चल जाता है.

किशोरकिशोरियां मनपसंद कपड़ों अथवा अन्य वस्तुओं का फोटो खींच कर एकदूसरे से पसंद करा लेते हैं. अब फोन केवल बात करने के लिए इस्तेमाल न हो कर, इंटरनैट के प्रयोग के लिए, मेल भेजने के लिए, फोटोग्राफी के लिए तथा अन्य कई प्रयोजनों के लिए भी इस्तेमाल होने लगा है.

लताजी की बेटी यूएसए में रहती है. उस के बेटे के जन्म पर लताजी वहां नहीं जा सकीं. उन की बेटी ने उन्हें बेटे के जन्म से ले कर नामकरण तक के सभी कार्यक्रमों के वीडियो भेज दिए तो उन्होंने यहां बैठेबैठे ही सब कुछ ऐंजौय कर लिया. मिस्टर आलम काफी बुजुर्ग हैं. वे बारबार डाक्टर के पास नहीं जा सकते इसलिए स्मार्टफोन के जरिए ही डाक्टर से वार्त्तालाप करते हैं. फोन के माध्यम से शौपिंग भी घर बैठेबैठे कर लेते हैं. उन्हें यह सब बहुत आसान लगता है.

आज हमें भारी पर्स तथा कार्ड ले कर चलने की भी जरूरत नहीं. नैट बैंकिंग तथा पेटीएम जैसे ऐप्स के माध्यम से हम रुपयों का लेनदेन भी आसानी से कर सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...