देश के सीवरों की बुरी हालत है. नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता के नाम पर हर घर में अपना शौचालय बनाने की मुहिम तो चलवा दी पर उन्होंने राज्य सरकारों, नगर निकायों और पंचायतों को सीवर डालने की जरूरत पर ध्यान देने को कुछ नहीं कहा, क्योंकि इस में अरबोंखरबों लगते हैं और सरकार को अरबोंखरबों तो सैनिक, हथियारों, बुलेट ट्रेनों और मूर्तियों पर खर्च करने हैं.  देश तब तक साफ न होगा जब तक देश भर में बड़े, विशाल सीवर न बनेंगे. 

हमारे देश में आर्यों से पहले बसने वाले सिंधुघाटी सभ्यता के लोगों ने हड़प्पा, मोहन जोदाड़ो, धौलावीरा या लोथल जैसी जगहों पर जो बंद ढके नालेनालियां बनाई थीं आज भी देखी जा सकती हैं. पर आर्यों को किसी तरह शूद्र व अछूत मिल गए जिस की वजह से सीवर बनने न के बराबर हो गए.

आज देश के अधिकांश शहरों में बने सीवर आवश्यकता से कहीं कम हैं. अकसर भरे रहते हैं. राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण ने हाल ही में आदेश दिया है कि रेस्तराओं का कचरा सीवरों में जा कर उन्हें रोके नहीं पर यह न कहने भर से रुकेगा और न ही 2-4 को पकड़ने व जुर्माना कर देने से.  सीवरों का विज्ञान आज बहुत आगे चला गया है पर हमारे ऊंचे लोग उस बारे में सोचने को भी तैयार नहीं हैं.

सीवर हर घर के लिए वरदान है, सब से बड़ा सुख है, क्योंकि इस से बदबू नहीं रहती, आसपास मच्छरमक्खी नहीं फटकते पर इस देश में करोड़ों ने तो अपने घर ही उन छोटी नदियों के किनारे बना रखे हैं, जो अब शहरी नालों में बदल गई हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...