अमूमन बच्चों का सपना मैनेजमैंट, इंजीनियरिंग या फिर मैडिकल के क्षेत्र में भविष्य बनाने का होता है. ऐसे बच्चे आईआईटी और आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में जाने का सपना संजोते हैं. लेकिन यह सपना सच केवल कुछ बच्चों का ही होता है. कई बच्चे इन कालेजों की प्रवेश परीक्षा में भले ही उतने अंक प्राप्त न कर पाते हों जितने अंकों की जरूरत इन में प्रवेश हेतु होती हो लेकिन उन के वे अंक एक अच्छा प्राइवेट कालेज पाने के लिए पर्याप्त होते हैं.

बैंगलुरु निवासी आईटी प्रोफैशनल चित्रप्रिया गुप्ता कहती हैं, ‘‘भारत में अभिभावकों का एक पारंपरिक सपना होता है कि उन का बच्चा एक दिन किसी बड़े संस्थान से पढ़ कर निकलेगा

और एक बेहतरीन जौब उस के हाथ में होगी. खासतौर पर जिन बच्चों के मातापिता ने उन्हें इंजीनियर बनाने का ख्वाब देखा होता है उन के लिए आईआईटी सब से पहली प्राथमिकता बन जाता है. जबकि वर्तमान समय में आईआईटी की बराबरी के कई प्राइवेट कालेज खड़े हो चुके हैं. देश में ऐसे कई सफल प्रोफैशनल्स और व्यवसायी हैं, जो कभी आईआईटी और आईआईएम नहीं गए.’’

आइए, मैनेजमैंट, इंजीनियरिंग और मैडिकल से जुड़े कुछ ऐसे ही प्राइवेट कालेज के बारे में बात की जाए.

मैंनेजमैंट कालेज

वैसे तो मैंनेजमैंट कोर्स करने वाले हर बच्चे की इंडियन इंस्टिट्यूट औफ मैनेजमैंट में पढ़ने की ख्वाहिश होती है, लेकिन यदि इस संस्थान में ऐडमिशन न मिले तो दूसरे प्राइवेट कालेज भी हैं, जिन्हें सुनहरे भविष्य के लिए  चुना जा सकता है:

इंडियन इंस्टिट्यूट औफ बिजनैस: फाइनैंशियल टाइम्स की ग्लोबल एमबीए रैंकिंग के तहत 2016 में विश्व भर के मैनेजमैंट कालेजों में इसे 29वां स्थान प्राप्त हुआ है, यह एक ऐसा मैंनेजमैंट कालेज है, जहां न तो डिप्लोमा दिया जाता है और न ही डिग्री, बल्कि हर पाठ्यक्रम के लिए यहां बच्चों को सर्टिफिकेट दिया जाता है. यहां मौजूद कोर्स में पोस्ट ग्रैजुएट इन मैनेजमैंट, पोस्ट ग्रैजुएट इन मैनेजमैंट, सर्टिफिकेट फौर बिजनैस ऐनालिस्ट, सैंटर फौर एग्जीक्यूटिव, फैलोशिप इन मैनेजमैंट एवं मैनेजमैंट इन पब्लिक पौलिसी प्रमुख हैं, जिन में से मैनेजमैंट इन पब्लिक पौलिसी अपनेआप में भारत का पहला ऐसा कोर्स है, जिसे मिड कैरियर प्रोफैशनल्स के लिए डिजाइन किया गया है.  इन कोर्स के लिए जीमैट ऐग्जाम्स क्वालिफाई करना होता है. इस कालेज की 2 शाखाएं हैं. पहली हैदराबाद में और दूसरी मोहाली में.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...