हर युग में इंसान में सुंदरता को ले कर एक इच्छा मौजूद रही है. वैसे यह सुंदरता किसी भी तरह की हो सकती है, जैसे प्रकृति की सुंदरता. किसी वैज्ञानिक के लिए उस की कोई खोज सुंदर हो सकती है पर सब से ज्यादा चर्चा उस सुंदरता की होती है जिस में किसी का चेहरा लोगों को आकर्षित करता है. इस सुंदरता का इतना ज्यादा महत्त्व है कि इस के बारे में प्राचीन दार्शनिक अरस्तू ने एक बार कहा था, ‘सुंदरता दिलों में धड़कन पैदा कर देती है, दिलोदिमाग पर छा जाती है और भावनाओं के जंगल में जैसे आग ही लगा देती है.’

इधर कुछ समय से कुछ चेहरों की सुंदरता के ज्यादा चर्चे इंटरनैट पर हो रहे हैं. थोड़ेथोड़े अंतराल पर दुनिया के किसी कोने से किसी सुंदर लड़की या लड़के की तसवीरें इंटरनैट पर वायरल हो जाती हैं. लोगों में उन्हें देखने की दीवानगी का आलम यह होता है कि वे इस के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं. कभी इस के लिए मारपीट की नौबत आ जाती है, तो कभी उस सुंदर व्यक्ति की ओर से मिले आमंत्रण में शामिल होने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है. पिछले कुछ समय में मैक्सिको से ले कर नेपाल, चीन तक से ऐसे युवकयुवतियों के चेहरे इंटरनैट पर छाए रहे जिन्हें पहले तो कोई नहीं जानता था, लेकिन जब किसी ने उन की तसवीरें या वीडियो इंटरनैट पर डाले तो वे रातोंरात पूरी दुनिया में छा गए. ऐसा ही एक सनसनीखेज किस्सा मैक्सिको की 15 साल की किशोरी रूबी इबार्रा गार्सिया का है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...