1.बुचार्ट गार्डन

ब्रिट‌िश कोलंबिया के वैंक्यूवर आइसलैंड में है. इससे पहले यह जगह पोर्टलैंड सीमेंट की खदान के तौर पर इस्तेमाल की जाती है, जो 1904 में बंद हो गई. इसके बाद पोर्टलैंड सीमेंट के मालिक की पत्नी जेनी बुचार्ट ने अपने कौशल से इसको तैयार करने में अहम भूमिका निभाई. 55 एकड़ में फैला ये बगीचा 700 अलग-अलग पौधों से सजाया गया है, जो मार्च से अक्टूबर तक खिलते हैं.

2.इशिकावा गार्डन

जापान के सबसे बेहतरीन 3 बगीचों में से एक इशिकावा शांति और सौहार्द का प्रतीक है, केनरोकू-एन-गार्डन. बसंत के मौसम में इस बगीचे में चेरी ब्लॉसम देखने लायक होता है.

3.सैंस सॉउसी गार्डन

सैंस सॉउसी गार्डन जर्मनी के पोट्स डैम में है. फ्रे‌डरिक महान इस बगीचे में खेती करना चाहता था, इसलिए उन्होंने इसे तैयार करवाया था. बाद में यहां से दिखने वाले खूबसूरत नजारे के कारण फ्रे‌डरिक ने इसे गर्मी के मौसम में रहने के लिए घर के तौर

पर तैयार करवाया.

4.मौजेराल गार्डन

मोरक्को के मार्राकेश में फ्रेंच पेंटर जैकस मौजेरोल (1886-1962) ने मौजेराल गार्डन तैयार किया. इसकी खूबसूरती के कारण इसे शहर का दिल भी कहा जाता है. इस बगीचे में इस्लामिक आर्ट म्यूजियम का आनंद ले सकते हैं.

5.क्रिस्टनबोश बॉटेनिकल गार्डन

दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में मशहूर क्रिस्टनबोश बॉटेनिकल गार्डन में अलग-अलग 22 हजार से ज्यादा पौधों की प्रजाति मौजूद है. इसकी अहमियत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इसका इस्तेमाल दवाइयों और जड़ी-बूटियों में किया जाता है.

6.द मास्टर्स ऑफ नेट्स गार्डन

द मास्टर्स ऑफ नेट्स गार्डन चीन के सुजोहू में स्थित है. यह बगीचा वांगशियुआन नाम से पहचाना जाता है. मंडप, हॉल, संगीत वाले कमरे, बांस के पेड़ों जैसे स्थान इस बगीचे में मौजूद हैं, जिनकी खूबसूरती से देखकर आप होश खो बैठेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...