जिंदगी की भाग-दौड़ में आराम के लिए एक रात काफी नहीं है. घर से औफिस, औफिस से घर. ज्यादातर लोगों की आधी जिंदगी इसी में गुजर जाती है. ऐसे में कई बार मन करता है कि वक्त को कुछ देर के लिए थामकर जिंदगी का मजा लिया जाए.

आइए, हम आपको बताते हैं, ऐसी जगहों के बारे में जहां आप काम से छुट्टी लेकर अपना मूड फ्रेश कर सकती हैं. ये जगह सुकून के साथ-साथ बहुत कम समय में आपका मूड भी फ्रेश कर देंगी, जिससे आप वापस काम पर लौट सकती हैं और वो भी दोगुनी उर्जा के साथ.

कसौल

हिमाचल प्रदेश में मौजूद सबसे खूबसूरत जगह कसौल ऐसी परफेक्ट जगह है जहां आपको सुकून मिलेगा. यहां मौजूद पार्वती नदी, मनिकरण गुरुद्वारा, खीर गंगा तक पैदल जाना और यहां की स्थानीय बाजार आपके लिए बेस्ट हैं, अगर खाने की शौकीन हैं तो यहां इजराइली फूड में कई वेराइटी मिल जाएंगी, वो भी कम दामों में. यह जगह ऐसी है जहां सब कुछ आपके बजट में होगा.

दार्जिलिंग

हरियाली से भरपूर पश्चिम बंगाल की सबसे खूबसूरत प्राकृति से जुड़ाव के लिए यह जगह बेस्ट है. यहां का टाइगर हिल्स, हिमालय, चाय के बगान, मीरिक लेक,  हिमालयन रेलवे की सवारी और ढेर सारा खाना आपका मूड फ्रेश कर देगा.

पुडुचेरी

पेराडाइज बीच, औरोविल्ले बीच, अरविदों आश्रम, पार्क स्मारक, अरिकमेडु, आनंद रंगा पिल्लई महल, विल्लन्नूर और कई सारे फूड पौइंट. इसके अलावा पुडुचेरी के ब्रिटिश काल में बने घरों और इंफ्राटक्चर भी आपको बहुत पसंद आएंगे. अगर आपको नाइट लाइफ एंजौय करनी है, तो यहां नाइट पब्स मिल जाएंगे, जहां आपको बीयर के साथ खास तरह के स्नैक्स मिलेगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...