लाइफ में ब्रेक क्यों लेते हैं? इसलिए न कि कुछ रोमांचक किया जाए. अगर आप इसी सोच पर चलने वालों में से हैं तो देश की ये 8 जगहें आपका इंतजार कर रही हैं...

1. मनाली:

चीड़ के पेड़ों की खूबसूरत कतारें, रास्तों में सेब के बगीचे और हिमालय के अद्भुत नजारे... ऐसा ही है मनाली का मनमोहक दृश्य. यह जगह प्रकृति प्रेमियों और एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए बेस्ट है. ढेरों ट्रेकिंग ट्रैल्स मनाली से ही शुरू होते हैं. मलाना गांव, जोगिनी फॉल्स, रोहतांग पास और सोलंग वैली में पैराग्लाइडिंग के लिए मनाली ही एंट्री गेट है.

2. बांधवगढ़:

मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ नेशनल पार्क में रॉयल बंगाल टाइगर की दहाड़ गूंजती है. यहां रोमांचक वाइल्डलाइफ सेंचुरी का पूरा मजा उठाया जा सकता है. हाथी की पीठ पर चढ़कर जंगल के एक से बढ़कर एक नजारे ले सकते हैं.

3. काजीरंगा नेशनल पार्क:

लुप्त होते हुए भारतीय गैंडों को सामने से देखने का मजा लेना है तो असम के काजीरंगा नेशनल पार्क जरूर जाएं. यह लगभग 2 हजार गैंडों का घर है. यहां आप जीप सफारी और हाथी की पीठ की सवारी करके हरी-हरी घास की जमीन पर मस्ती में घूमते गैंडे देख सकते हैं. इस नेशनल पार्क में हाथी, जंगली भैंसें और दलदल के हिरण भी बड़ी संख्या में हैं.

4. नागरहोल नेशनल पार्क:

कर्नाटक में स्थित नागरहोल नेशनल पार्क अपनी वाइल्डलाइफ सेंचुरी के लिए दुनिया भर में जाना जाता है. यहां बाघ, तेंदुए, हाथी और ऐसे कई जानवरों को आप करीब से देख सकते हैं. यह 650 वर्ग किमी. में फैला है. नागरहोल में आपको पहाड़ों के अद्भुत नजारे भी देखने को मिलेंगे. यह पार्क वनस्पति और जीवों का एक बड़ा घर है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...