अगर आपको किताबें पढ़ने का शौक है तो आपको अपनी फेवरिट लाइब्रेरी या घर के टेरेस तक सीमित रहने की जरूरत नहीं है. अब आपके पास ढेरों ऑप्शन जहां आप क्रिएटिव सेटिंग, बेहतरीन ऐंबियंस और स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठाते हुए अपने इस शौक को पूरा कर सकती हैं.

इन दिनों देशभर में बुक कैफेज का चलन तेजी से बढ़ रहा है. एक नजर देश के कुछ ऐसे ही बेहतरीन बुक कैफेज पर.

चा-बार ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर

देशभर के कई शहरों में मौजूद है चा बार जहां आप चाय की चुस्की के साथ बेहतरीन किताबों का लुत्फ उठा सकती हैं. इस बुक कैफे में बुक रीडिंग सेशन, बुक लॉन्च और बुक साइनिंग जैसे कई इवेंट भी होते हैं.

कैफे स्टोरी, कोलकाता

इस कैफे का सेकंड फ्लोर पूरी तरह से किताबों से भरा पड़ा है लिहाजा अगर आप किताबी कीड़ें हैं तो यह जगह आपके लिए ही है. साथ ही इस कैफे में इटैलियन और कॉन्टिनेंटल खाने के साथ फ्री वाइ-फाइ भी मिलता है.

कैफे वॉन्डरलस्ट, गुरुग्राम

कैफे वॉन्डरलस्ट एक ट्रैवल कैफे है जहां ढेरों ट्रैवल बुक्स और मैग्जीन्स मौजूद हैं. यहां आकर आप अपनी अगली ट्रिप प्लैन कर सकती हैं. साथ ही आप यहां स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाते हुए ट्रैवल अडवाइजर से बात भी कर सकती हैं.

कैफे बुकवर्म, लखनऊ

लखनऊ में यह कैफे महज 4 साल पहले 2013 में शुरू हुआ है. इस कैफे की खासियत यह है कि आप यहां एक अच्छे ऐंबियंस में बैठकर फ्री में किताबें पढ़ सकती हैं.

कॉफी कप, सिकंदराबाद

इस बुक कैफे में कॉफी टेबल बुक्स की लाइब्रेरी होने के साथ ही आप यहां से किताबें खरीद भी सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...