क्या आप घूमने-फिरने की शौकीन हैं. अगर हां, तो ये खबर आपके लिए है. गर्मियों की छुट्टी होने वाली है. ऐसे में अगर आप नई और अच्छी जगहों की सैर करना चाहती हैं. वो भी कम बजट में तो आपके लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, दुनियाभर में ऐसी कई जगह हैं, जहां आप न सिर्फ कम बजट में सैर-सपाटा कर सकती हैं, बल्‍कि नेचर का मजा भी ले सकती हैं. इस साल के दुनियाभर के सबसे सस्ते डेस्टिनेशन की एक लिस्ट फोर्ब्स ने जारी की है, जो आपके दुनिया घूमने के सपने को पूरा करने में मदद कर सकती है.

ये हैं दुनिया के टौप-10 सस्ते डेस्टिनेशन

जांजीबार

जांजीबार के बारे में लोगों का सोचना हैं कि यह एक महंगा डेस्टीनेशन है. अगर आप भी ऐसा सोचते हैं कि तो आप गलत है. पूर्वी अफ्रीका के यूनाइटेड रिपब्लिक औफ तंजानिया का एक अर्द्ध-स्वायत्त हिस्सा है. यहां घूमने के लिए आपको अपने जेब पर ज्यादा भार लेकर चलने की जरूरत नहीं है. आपको यहां तुलिया जांजीबार और मेलिया जांजीबार जैसे कई लक्जरी रिसौटर्स मिल जाएंगे. जहां आप कम दामों में मौज मस्ती कर सकती हैं.

अल्बुफेरा, पुर्तगाल

विदेश में घूमने का प्लान कर रही हैं, तो पुर्तगाल आपके लिए एक अच्छा औप्शन हो सकता है. पुर्तगाल में अल्बुफेरा आपके लिए एक ऐसी जगह है. जहां की जलवायु, शानदार समुद्री तट, सुंदर और अद्भुत चट्टानें आपको निश्चत रूप से आनंद देंगे. यहां रहने के लिए सस्ते अपार्टमेंट्स के साथ-साथ आपको खाने के लिए भी बहुत कम दामों में अच्छा खाना मिल जाएगा.

travel in hindi

 

सेंट मार्टिन

सेंट मार्टिन कैरेबियन सागर में लीवार्ड द्वीप समूह का हिस्सा है. कैरेबियन सागर दो समूह में बांटा है. आधा हिस्सा फ्रांस के हिस्से में आता है जो सेंट मार्टिन के नाम से जाना जाता है. दूसरा दक्षिण का हिस्सा सिंट मार्टिन नीदरलैंड एंटीलिज का हिस्सा है. दोनों ही तटों पर खूबसूरती के सुंदर नजारों के साथ आप अपनी छुट्टियों को भी और यादगार बना सकती हैं. यहां पर आपको समुद्र के सुंदर तटों के नाजारों के साथ सस्ते बार और खाने-पीने के लिए रेस्तरां मिल जाएंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...