गोवा के मंडोवी नदी के चोरावो आइलैंड पर बसा सलीम अली बर्ड सैंक्च्युरी का नाम मशहूर पक्षी विज्ञानी डा. सलीम अली के नाम पर रखा गया है. यह बर्ड सैंक्च्युरी 440 एकड़ के एरिया में फैला हुआ है जहां घने मैनग्रोव के जंगल हैं जो आमतौर पर पक्षियों के घोसलों के लिए सबसे परफेक्ट जगह मानी जाती है. यहां बुलबुल, किंगफिशर, वुडपेकर और हौर्नबिल जैसे कई पक्षी और उनकी विभिन्न प्रजातियां बड़ी तादाद में पायी जाती हैं.

प्रकृति प्रेमी और बर्ड वाचिंग का शौक रखने वालों के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां आपको बड़ी संख्या में माइग्रेट्री यानी प्रवासी पक्षी दिख जाएंगे. इसके अलावा यहां आपको मगरमच्छ और सियार जैसे जानवर भी दिख जाएंगे. इस सैंक्च्युरी में 1 किलोमीटर लंबा पाथवे है जहां से आप चलकर तरह-तरह के पक्षियों को करीब से और उन्हें बिना परेशान किए देख सकते हैं. आप बोट से भी इस खूबसूरत जगह का भ्रमण कर सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...