दुनिया के अनोखे बीच में शामिल उड़ीसा का चांदीपुर, बेहद खूबसूरत जगह है, जहां आप किसी भी सीजन में जा सकती हैं. वाकिंग से लेकर कई और एक्टिविटीज के लिए मशहूर है.  आप यहां बदलते  समुद्र का खूबसूरत नजारा हर 5 मिनट पर देख सकती हैं.

चांदीपुर बीच की खासियत

दुनिया के मशहूर अनोखे बीच में शामिल चांदीपुर ओडिसा का एक बहुत ही खूबसूरत बीच है. यहां दूर-दूर से टूरिस्ट इस जगह को देखने और एन्जौय करने आते हैं. इस बीच पर वाकिंग का भी अपना एक अलग मजा है, क्योंकि पानी का स्तर घुटनों तक ही रहता है. बंगाल के सबसे पौपुलर बीच दीघा से बालासोर की दूरी 100 किलोमीटर है. पूर्व में बंगाल की खाड़ी और पश्चिम में मयूरभंज का इलाका आता है, जबकि इसके उत्तरी सिरे पर बंगाल का मेदनीपुर जिला है.

दुनिया के सबसे अनोखे बीच की लिस्ट में चांदीपुर औफबीट डेस्टिनेशन शामिल है, जो ओडिशा के बालासोर जिले में है. चांदीपुर बीच इसलिए भी खास है क्योंकि यहां दिन में एक नहीं बल्कि  दो बार इसके अद्भुत नजारे को देखा और कैमरे में कैद भी किया जा सकता है. यह बीच शांति और रोमांच का संगम है. यहां चारो ओर फैले समुद्र से आप शांत और सुकून महसूस करेंगी. एक मिनट में समुद्र का पानी बिल्कुल नीचे चला जाता है तो दूसरे ही मिनट देखकर ऐसा लगेगा जैसे यहां बाढ़ आ गई हो. एक और बात जो इस जगह को खास बनाती है वो यह कि जहां दूसरे बीच पर जाने के लिए गर्मियों का सीज़न बेस्ट होता है वहीं यहां आप मानसून सीज़न में भी आकर एन्जौय कर सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...