गर्मी बढ़ती जा रही है. ऐसे में ज्यादातर लोग इससे राहत पाने और मौज-मस्ती के लिए कहीं न कहीं घूमने की योजना बना रहे हैं. आप चाहें तो केरल, श्रीलंका जा सकती हैं जहां आप समुद्र किनारे सैर-सपाटा कर सकती हैं या तेज धूप से राहत पाने के लिए इसकी लहरों के साथ अठखेलियां कर सकती हैं. जानिए उन जगहों के बारे में जहां आप छुट्टियों का लुत्फ उठा सकती हैं.

कोवलम बीच, केरल

यह बीच उथले पानी और कम ऊंची लहरें उठने के लिए जाने जाता है. यह बीच आपके बच्चों के घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है, जहां वे समुद्र के किनारे चलती हवाओं के बीच पानी में मौज-मस्ती कर सकते हैं.

पुरी, ओडिशा

ओडिशा के समुद्र तट भारत के सुंदर और साफ समुद्र तटों में से एक है, जहां बड़े पैमाने पर लुप्तप्राय प्रजाति के ओलिव रिडले कछुए देखे जा सकते हैं. जगन्नाथपुरी मंदिर और सुंदर समुद्र तट ये दो चीजें ओडिशा को लोकप्रिय बनाते है. चांदीपुर और गोपालपुर ओडिशा के लोकप्रिय समुद्रतटों में से एक है.

थाईलैंड

यहां हर साल करीब तीन करोड़ पर्यटक आते हैं. भारतीय पर्यटकों का भी यह पसंदीदा पर्यटन स्थल बनता जा रहा है. यह बेहद खूबसूरत देश है. यहां शाही महल है और कई मनमोहक दृश्य देखने को मिल जाते हैं. कई प्रकार के व्यंजनों का भी आप यहां लुत्फ ले सकती हैं. इस देश का फुकेत प्रांत खूबसूरत जगहों में से एक है, जहां आप समुद्र किनारे जी भर के मौज-मस्ती कर सकती हैं.

श्रीलंका

इस देश में बेंटोटा में खूबसूरत समुद्रतट है. हरी-भरी वादियों और सुंदर तटों और पहाड़ियों वाले इस देश में आपको सुकून का अहसास भी होगा. नुवारा एलिया हरियाली से भरपूर जिला है, जहां की हसीन वादियां आपका मन मोह लेंगी. आप कोलंबों के कई ऐतिहासिक स्मारकों का भी दौरा कर सकती हैं. याला नेशनल पार्क में एनिमल सफारी भी कर सकती हैं, जहां आप हाथी, जंगली बिल्लियां, श्रीलंकाई स्लॉथ बेयर आदि जानवरों को देख सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...