आज भी दुनिया में कई जगह अपनी भूत-प्रेत की कहानियों को लेकर प्रसिद्ध हैं. ये जगहें अब इतनी वीरान और सुनसान हैं कि यहां शायद ही कोई अकेले जाने की हिम्म्त करे, जैसे राजस्थान का भानगढ़ किला और दिल्ली की जमली कमली मस्जिद. ये ऐसी जगहे हैं, जो अभी भी अपनी भूतहा और डरावनी कहानियों के लिए लोगों के बीच चर्चा में रहती हैं. आज हम आपको दुनिया की ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां लोग जाने के बारे में सोचते ही घबराने लगते हैं. इनमें से कुछ जगहें अब खंडहर बन चुकी हैं, लेकिन इनका इतिहास दहला देने वाला है.

1. एकोडेसिवा फेटिश मार्केट, अफ्रीका

टोगो का यह बाज़ार जादू-टोना करने वालों के बीच प्रसिद्ध है. यहां लोग बुरी शक्तियों से पीछा छुड़ाने आते हैं, यानी टोना करने के लिए सामान खरीदने आते हैं. यहां काले जादू से जुड़ी हर चीज़ मिलती है. इस अफ्रीकन मार्केट में ज्यादातर पशुओं के अंग बिकते हैं.

2 ओकिगहार, जापान

यह जगह ओकिगहारा सुसाइड फॉरेस्ट नाम से फेमस है. यह दुनिया की सबसे मशहूर सुसाइड लोकेशन में से एक है. यहां 2002 में ही 78 लोगों ने सुसाइड की थी.

जापान के ज्योतिषियों का विश्वास है कि जंगलों में आत्महत्या के पीछे पेड़ों पर रहने वाली विचित्र शक्तियों का हाथ है, जो इस तरह की घटनाओं को अंजाम देती रही हैं. जो लोग इस जंगल में एक बार प्रवेश कर जाते हैं, उन्हें ये शक्तियां बाहर निकलने नहीं देती हैं.

3. डोर टू हेल, तुर्कमेनिस्तान

इसे डोर टू हेल नाम से जाना जाता है. पिछले 40 सालों से इस जगह पर जमीन में से आग निकल रही है. इसे देखने के लिए हर साल 15 हज़ार टूरिस्ट आते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...