भारत प्राचीन काल से ही संस्कृति और सभ्यता का देश रहा है. भारत में कई किले और दुर्गों सहित इमारतों का निर्माण किया गया जो आज भी भारत के बैभवपूर्ण इतिहास को दिखाती है. आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे ही रहस्यमई और प्रसिद्ध किलों के बारें में बता रहे हैं.

गोलकुंडा किला

यह किला आंध्रप्रदेश की राजधानी हैदराबाद से 11 किमी की दूरी पर स्थित है. यह किला हैदराबाद के चार आश्चर्यों में से एक माना जाता है. काकतिया राजाओं के द्वारा इस किले का निर्माण कराया गया था. इस महल की सबसे बड़ी विशेषता यह है की यदि आप इसके आंगन में खड़े होकर तालियां बजाते हैं तो उनकी आवाज को इस किले की सबसे ऊंची जगह पर सुनी जा सकता है जी की 91मी के करीब ऊंची है.

ग्वालियर का किला

यह किला मध्यप्रदेश के ग्वालियर में है. इस किले को ‘भारत का गिब्राल्टर’ भी कहा जाता है. इस किले को राजा मानसिंह तोमर ने बनवाया था. यह किला पहाड़ी के ऊपर बना है और इससे नीचे की घाटी और शहर का नजारा बहुत सुन्दर दिखता है. ग्वालियर में कई राजवंशो ने राज्य किया है. यह किला ब्रिटिश काल में रानी लक्ष्मीबाई और तात्यातोपे की रणभूमि भी रहा हैं. यह किला उत्तर और मध्य भारत का सबसे सुन्दर और सुरक्षित किला माना जाता है.

मेहरानगढ़ का किला

यह किला एक पहाड़ी पर करीब 150 मी ऊपर बना हुआ है. इसको महाराजा राव जोधा ने 1459 ई में बनवाया था. इस किले तक आप जोधपुर सड़क मार्ग से पहुंच सकते हैं. इस किले में 7 दरवाजे हैं. यह किला जोधपुर में स्थित है और राजस्थान के बड़े किलों में से एक माना जाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...