देश को आजाद हुए 70 साल होने वाले हैं लेकिन फिर भी भारत में कुछ ऐसी जगह अब भी हैं जहां भारतीयों का ही प्रवेश वर्जित है. आप विश्वास नहीं करोंगे लेकिन ये सच है कि भारत के इन स्थानों पर भारतीयों को ही जाने की अनुमति नहीं है.

कैसा लगेगा अगर आपको आपके घर में ही घुसने से मना कर दिया जाए? हम आपको भारत की 5 जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां पासपोर्ट दिखाकर सिर्फ विदेशियों को ही जाने की अनुमति है.

फ्री कसौल कैफे, कसौल

फ्री कसौल कैफे के इस नाम पर आप बिल्कुल भी मत जाइएगा. ये कैफे अपने नाम के बिल्कुल परे है. कसौल, जहां लोग शांत वातावरण का मजा लेने और अपनी थकान भरी दुनिया से दूर चिल करने के लिए जाते हैं, भारतीय और विदेशियों दोनो की मनपसंद जगह है. पर इन सबके बीच यहां फ्री कसौल नाम का एक कैफे भी है जो लोगों के बीच राष्ट्रीयता के हिसाब से भेदभाव करती है. यहां अंदर जाने से पहले आपको अपना पासपोर्ट दिखाना पड़ता है कि कहीं आप भारतीय तो नहीं.

उनो-इन होटल, बेंगलुरू

यह होटल बेंगलुरू में 2012 में केवल जापानी लोगों के लिए बनाया गया था. हालांकि यह शीघ्र ही बंद हो गया था. साल 2014 में जब यह लोकप्रिय होटलों में एक था, कुछ ऐसी घटनाएं हुई जिसकी वजह से इसे भेदभाव और जातिवाद मामलों की वजह से बेंगलुरु सिटी कॉर्पोरेशन द्वारा बंद करवा दिया गया.

गोवा का "Foreigners Only" बीच

गोवा के कुछ बीच के मालिक सरेआम भारतीयों और विदेशियों के बीच भेदभाव करते हैं. वे इस बात को सही साबित करने के लिए तर्क देते हैं कि वे विदेशी यात्रि जो बीच के कपड़ों में वहां आराम करते हैं, उनकी वे कामुक भरी नजरों से रक्षा करते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...